लखनऊ। आज यूपी के सीएम अखिलेश यादव अपना चुनावी रथ लेकर निकलने वाले हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से समाजवादी परिवार में कलह चल रही है। चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश के बीच मनमुटाव चल रहा है। इसकी झलक रथ यात्रा में भी नजर आ रही है। अखिलेश के रथ में चाचा शिवपाल की तस्वीर को जगह नहीं दी गई तो चाचा शिवपाल और उनके समर्थक मंत्रियों ने अखिलेश के इस अभियान में शामिल ना होने का फैसला किया है। अखिलेश के साथ इस चुनावी अभियान में कौन-कौन उनके साथ है सबकी नजरें इसी ओर रहेंगी। घर में मचे घमासान के बीच इस रथयात्रा को अखिलेश के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है।
अखिलेश सुबह 9 बजे उन्नाव के लिए निकलेंगे और शाम को वापस लखनऊ लौट आएंगे। अखिलेश की रथ यात्रा को लेकर काफी तैयारियां की गई हैं। सडकों पर जगह जगह अखिलेश की रथ यात्रा के पोस्टर लगे हुए हैं। गौरतलब है कि मर्सीडीज बस को रथ की शक्ल दी गई है। वहीं शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह की बागडोर खुद के हाथों में ले ली है। शिवपाल का कहना है कि वे रजत जयंती समारोह की तैयारियोंमें व्यस्त चल रहे हैं।
यह भी पढ़े :चिंताजनक:क्राइम कैपीटल में बदलता जयपुर,चौथा स्थान,जबकि देश में सबसे ज्यादा
यह भी पढ़े :जासूस शोएब 6 बार पाक गया,हाई कमीशन में लडकियां भेजता था!
ईरान की भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश
आईपीएल 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद ने सीएसके को पांच विकेट से हराया
पीएम मोदी शनिवार को 51,000 से अधिक युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
Daily Horoscope