जयपुर। राजस्थान में अगले कुछ दिनों में सर्दी के तेवर और तीखे होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले एक-दो दिन में बर्फबारी का दौर शुरू होने की संभावना है। इसके चलते हवा की दिशा में बदलाव होने के साथ ही देश के उत्तर पूर्व और पश्चिमी इलाकों में सर्दी बढ़ सकती है। साथ ही रात के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। प्रदेश में फिलहाल हवा की दिशा में हो रहे बदलाव से रात में सर्दी का जोर बना हुआ है। उत्तर पश्चिमी इलाकों में सक्रिय चक्रवाती परिसंचार तंत्र के प्रभाव से प्रदेश में तेज रफ्तार से उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने पर सर्दी का जोर बढऩे की संभावना है। गुलाबी नगर में दिन और रात के तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव से दिन में हल्की गर्माहट बनी हुई है, लेकिन रात में सर्दी का असर धीमी रफ्तार से बढ़ रहा है। बुधवार सुबह शहर के बाहरी इलाकों में हल्की धुंध का असर रहा। वहीं सूर्योदय के बाद भी सर्दी के तेवर तीखे बन रहे हैं। शहर में मंगलवार रात तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार सुबह नौ बजे तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। शहर के बाहरी इलाकों में धुंध का असर रहा और जयपुर एयरपोर्ट पर दृश्यता डेढ़ किमी दर्ज हुई। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार शहर में अगले चौबीस घंटे में छितराए बादलों की आवाजाही रहने व रात के तापमान में आंशिक गिरावट होने की संभावना है।
यह भी पढ़े :मोदी की तारीफ करता एक प्रशंसक ऐसा भी
यह भी पढ़े :टैक्सी ड्राइवर के अकाउंट में जमा हुए 62 लाख,फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर
एमपी के मुरैना के पास एक सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त
भरतपुर के उच्चैन में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, खबर सहित देखें फोटो...
बैंक यूनियनों ने 30-31 जनवरी की हड़ताल टाली
Daily Horoscope