रोहतक। हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि केन्द्रीय रेल व आम बजट में निश्चित तौर पर हरियाणा को परियोजनाएं मिलेंगी। आगामी बजट को लेकर वे और मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली व रेल मंत्री सुरेश प्रभु से कई बार मुलाकात कर चुके हैं।
[@ Exclusive- राजनीति के सैलाब में बह गई देश के दो कद्दावर परिवारों की दोस्ती]
वित्त मंत्री रविवार को खेड़ी साध बाईपास स्थित काएनोस सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पूर्व बजट आंकलन में अपनी तरफ से सारी बातें रख दी हैं और केन्द्रीय सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले आगामी रेल व आम बजट में हरियाणा को निश्चित तौर पर लाभ होगा। इस बजट में प्रदेश को कई परियोजनाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश की ओर से मुख्यमंत्री व वे स्वयं कई बार केन्द्रीय वित्त मंत्री और केन्द्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर प्रस्ताव रख चुके हैं।
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय वित्त मंत्री से अनुरोध किया गया है कि आगामी आम बजट में ग्रामीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में विकास को गति मिली है। सरकार चाहती है कि शहरों व गांवों में उपलब्ध सुविधाओं व विकास का अंतर खत्म हो और कृषि क्षेत्र में लगे किसानों व मजदूरों की आमदनी बढ़ाई जा सके। इन सभी बातों को लेकर कई बार केन्द्रीय वित्त मंत्री से चर्चा हो चुकी है।
वक्फ संशोधन मामला - केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, बताया कानून में बदलाव क्यों जरूरी
पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वापस भेजने का आदेश, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को दिए निर्देश
जम्मू-कश्मीर में सेना प्रमुख और कमांडर्स की अहम बैठक, आतंकवाद पर चोट की तैयारी
Daily Horoscope