• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महाराष्ट्र में मोदी बोले, शिवसेना के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे

news will not speak against shiv sena during maharashtra polls says pm narendra modi - India News in Hindi

मुंबई। रविवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारी नीति सबका साथ, सबका विकास है, विकास के लिए भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी होगी। आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। भारतीय नागरिकों के कारण भारत का डंका बजा, मोदी के कारण नहीं। मैं छोटा इंसान हूं, छोटे-छोटे लोगों के लिए ब़डे काम सोचता हूं। पिछले 15 सालों से महाराष्ट्र में विकास कार्य ठप है। कांग्रेस को गांधी नहीं, गांधी छपे नोट चाहिए।

बता दें, महाराष्ट्र में 15 अक्टूबर को विधानसभा चु्नाव होने वाले हैं। भाजपा, कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना और मनसे समेत सभी छोटी-बडी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। केंद्र में सत्तारूढ पार्टी भाजपा के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी भी इस चुनाव को प्रमुखता से ले रहे हैं। पीएम मोदी रविवार को महाराष्ट्र में चार रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। रविवार सुबह सांगली में पहली चुनावी रैली में मोदी ने कहा, मेरा सांगली से विशेष नाता है, मैं सेवा के लिए कामदार हूं, लोकसभा चुनाव में सांगली से जितना मांगा उससे ज्यादा मिला है। महाराष्ट्र में अपने चुनाव प्रचार के दूसरे दिन सांगली के तसगांव में मोदी ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनमें मराठा नेता शिवाजी के गुण नहीं हैं और वह मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय कृषि मंत्री रहते हुए राज्य की जनता की पानी की समस्याओं का समाधान नहीं कर सके। भाजपा से अलग हो चुकी शिवसेना के संबंध में मोदी ने कहा, राजनीतिक पंडित कह रहे हैं कि मोदी अपने भाषणों में शिवसेना की आलोचना क्यों नहीं कर रहे। दिवंगत बाल ठाकरे की गैर-मौजूदगी में यह पहला चुनाव है जिनकी मैं बहुत इज्जत करता रहा हूं। मैंने शिवसेना के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोलने का फैसला किया है। यह बालासाहब ठाकरे को मेरी श्रद्धांजलि है। मोदी ने कहा, कुछ चीजें राजनीति से उपर होती हैं। कुछ भावनाएं होती हैं। हर चीज को राजनीति से नहीं जोडा जाना चाहिए। तसगांव से प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री आरआर पाटिल राकांपा से उम्मीदवार हैं। भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व विधायक अजीत घोरपडे को पाटिल के खिलाफ मैदान में उतारा है। मराठी भाषा में भाषण शुरू करते हुए मोदी ने पवार पर तीखा हमला बोला और कहा, पवार के बयान ने मुझे बहुत आहत किया है। आपको इतिहास की समझ नहीं है। 1960 से पहले गुजरात महाराष्ट्र का ही हिस्सा था। हमने महाराष्ट्र को बडा भाई माना है।

 उन्होंने कहा, मैं पवार से पूछना चाहता हूं कि आप शिवाजी की बात करते हैं। वाजपेयी सरकार ने मुंबई हवाईअड्डे का नाम शिवाजी के नाम पर रखा था। आप मुख्यमंत्री थे लेकिन इस बारे में नहीं सोचा। यहां तक कि विक्टोरिया टर्मिनस का नाम वाजपेयी सरकार ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रखा। मोदी ने कहा, आपके चरित्र में शिवाजी के गुण आने की कोई संभावना नहीं है। लेकिन अगर कृषि मंत्री के रूप में आपने शिवाजी की जल प्रबंधन तकनीकों को लागू किया होता तो महाराष्ट्र के किसानों ने खुदकुशी नहीं की होती। उन्होंने कहा, मुझे हैरानी होती है कि पवार कृषि मंत्री थे लेकिन उनके महाराष्ट्र में हर साल करीब 3700 किसान आत्महत्या कर लेते हैं। उन्होंने कहा, पवार को शिवाजी की बात करना शोभा नहीं देता। सूरत में शिवाजी की प्रतिमा आपके बारामती में लगी प्रतिमा से बडी है। मोदी ने कहा, हमारी शिव भक्ति को चुनौती देना बंद करें। गौरतलब है कि पवार ने हाल ही एक रैली में भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज को लुटेरा कहने वाले लोग वोट मांगने के लिए उनके नाम का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने कहा, इन लोगों ने करगिल में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं से उनके घर लूट लिए और युवाओं से रोजगार छीन लिये। उन्होंने महाराष्ट्र को बर्बाद कर दिया।

उन्होंने कहा, क्या आप महाराष्ट्र को भ्रष्टाचार से मुक्त कराना चाहते हैं। मैं यह जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं लेकिन पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएं। मोदी ने कहा कि अगर संप्रग सरकार ने नर्मदा परियोजना पर काम पूरा किया होता तो महाराष्ट्र को हर साल 400 करोड रूपए की बिजली मुफ्त मिलती। उन्होंने पूछा, महाराष्ट्र में चीनी मिल क्यों बंद हो गयीं? मोदी ने कहा, गुजरात में अमूल की सफलता की कहानी अब विश्व प्रसिद्ध है लेकिन आपने चीनी मिलों को राजनीति का केंद्र बना दिया। उन्होंने कहा, भारत अमेरिका में मोदी की वजह से नहीं चमका बल्कि 125 करोड लोगों की वजह से चमका।

 मोदी ने भाषण समाप्त करते हुए लोगों से अपील की कि रैली स्थल से जाते समय कचरा नहीं छोडें। याद रहे, मोदी ने शनिवार को बीड, औरंगाबाद और मुंबई में रैलियां कर राज्य में अपना तूफानी चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत की थी।

यह भी पढ़े

Web Title-news will not speak against shiv sena during maharashtra polls says pm narendra modi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pm, narendra modi, not speak, against, shiv sena, maharashtra polls
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved