• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जल्द समस्या का हल नहीं हुआ तो होगा संघर्ष

Will not solve the problem if possible conflict - Kangra News in Hindi

धर्मशाला। पुराने तहसील भवन से उठाए गए स्टांप बेंडर, टाईपिस्ट तथा वसीका नवीसों की हड़ताल अब भी जारी है। मदन चौहान, अशोक पठानिया, वंशी लाल, नवनीत गुप्ता आदि ने बताया कि अभी तक उनके बैठने के लिए उचित स्थान का प्रावधान नहीं हो सका है। उपायुक्त कार्यालय में दिए गए छोटे से स्थान में ही उन्हें बैठना पड़ रहा है। इससे उनका सारा काम प्रभावित हो गया है। हालांकि मुख्यमंत्री को भी इस समस्या से 11 जनवरी को अवगत करवाया था तथा उन्होंने शहरी आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा से मौके का जायजा लेने के निर्देश दिए थे लेकिन अभी तक मंत्री ने उक्त स्थान का दौरा नहीं किया है। इससे बेंडर, टाईपिस्ट तथा वसीका नवीस में रोष पैदा हो रहा है।
उन्होंने कहा कि शहरी आवास एवं नगर नियोजन मंत्री यहां का दौरा कर उनकी समस्या का कोई हल निकाले। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी समस्या का हल नहीं हुआ तो उनका यह संघर्ष और लंबा हो सकता है। उन्होंने बताया कि यहां काम करवाने आने वाले लोगों को भी बैठने तक की जगह नहीं मिल रही और न ही यहां धूप पहुंचती है। ऐसे में सर्दी के मौसम में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। इसके अतिरिक्त उक्त स्थान के ठीक पीछे एसपी कार्यालय का बारिश के दौरान पानी यहां पहुंच रहा है। यह स्थान लोगों की नजर से भी दूर है। लोगों को पूरे उपायुक्त कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है। पीडि़तों ने बताया कि जिला के सभी तहसील कार्यालय में स्टांप बेंडर, टाईपिस्ट तथा वसीका नवीस के लिए बैठने की व्यवस्था सामने की गई है तो हमें क्यों पीछे की गई है। ऐसे में लोग इससे अनभिज्ञ रहेंगे।

[@ ठगों ने बजाया कुंवारों का बैंड,ठगे लाखों]

यह भी पढ़े

Web Title-Will not solve the problem if possible conflict
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: solve, problem, possible, conflict, kangra news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kangra news, kangra news in hindi, real time kangra city news, real time news, kangra news khas khabar, kangra news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved