जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार गुर्जरों सहित विशेष पिछड़ा वर्ग में शामिल सभी जातियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। समाज के लोग सरकार पर विश्वास रखें, धैर्य बनाए रखें और किसी के बहकावे में नहीं आएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार विशेष पिछड़ा वर्ग को किसी तरह का नुकसान नहीं होने देगी।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के विभिन्न भागों से आए गुर्जर समाज के पंच-पटेलों, जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में मौजूद समाज के लोगों को संबोधित कर रही थीं। इस अवसर पर लोगों ने राजे का समाज को विभिन्न पदों पर पर्याप्त प्रतिनिधित्व देने पर आभार जताया, उनका अभिनंदन किया और कहा कि पूरा समाज उनके साथ खड़ा है। गुर्जर महिलाओं ने राजे का लूगड़ी ओढ़ाकर सम्मान किया। मुख्यमंत्री गले लगाकर इन महिलाओं से आत्मीयता से मिलीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने 36 की 36 कौम और पूरे प्रदेश को अपना परिवार माना है। आप सब इसी परिवार का हिस्सा हैं। आपकी तकलीफ हमारी तकलीफ है। हमने हमेशा प्रयास किया है कि आपको आपका हक मिले। हमने इस दिशा में जरूरी सभी कदम उठाए हैं और आगे भी पूरी संवेदनशीलता के साथ आपके साथ खड़े रहेंगे।
राजे ने कहा कि प्रदेश की तरक्की के लिए जरूरी है कि हम साथ-साथ चलें। हम चाहते हंै कि गुर्जर समाज के युवा पढ़ें-लिखें और आगे बढ़ें, जिससे समाज और प्रदेश की भी तरक्की होगी। सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों के जरिए कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए आपको उकसाने और गुमराह करने का प्रयास करते हैं। इन सब अफवाहों से बचते हुए आपको सरकार पर विश्वास रखना चाहिए। इस अवसर पर दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, नागौर, धौलपुर, भरतपुर, अलवर आदि जिलों से आए गुर्जर समाज के प्रतिनिधि एवं पंच-पटेल उपस्थित थे।
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
आबकारी नीति घोटाला : सीबीआई मामले सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope