जयपुर। जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप ने मंगलवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि जोधपुर के सरदारसमंद बांध के द्वारा वहां के काश्तकारों को बची हुई 2 हजार बीघा जमीन पर पानी उपलब्ध करवाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे।
[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज] [ लकवे के मरीज यहां से जाते है ठीक होके ] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
डॉ. रामप्रताप ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाए गए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए बताया कि सरदारसमंद बांध के पानी के आवंटन के लिए 19 नवंबर को रेग्यूलेशन कमेटी की बैठक हुई थी, जिसके द्वारा 454 एमसीए पानी को 49 एमसीए जल जोधपुर में तथा 405 एमसीए जल को सिंचाई में वितरित करने का निश्चय लिया गया था। उन्होंने कहा कि अधिकांशत: जब बांध में पानी की कमी होती है तब काश्तकार आम सहमति से बांध के आसपास कृषि कर लेते हैं, जिससे फसल की हानि कम होती है। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसानों में आम सहमति नहीं बनी तथा उन्होंने बिखरी हुई कृषि की जिससे काश्तकारों की 2 हजार बीघा जमीन को पानी उपलब्ध नहीं हो सका।
उन्होंने आश्वस्त किया कि उस क्षेत्र को पानी उपलब्ध करवाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। डॉ. रामप्रताप ने उस क्षेत्र में अवैध निर्माण के मुद्दे पर कहा कि अवैध निर्माण को हटा दिया जाएगा तथा दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिससे इस घटना की पुनरावृति न हो।
UPSC टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल,केजरीवाल-सिसोदिया ने दिलाई सदस्यता
किसानों का दिल्ली कूच : बॉर्डर पर हो रही है चेकिंग, लगा हुआ है लंबा जाम, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद
एक्टर विक्रांत मैसी ने किया एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान
Daily Horoscope