गुरूग्राम। नगर निगम आयुक्त टी एल सत्यप्रकाश के निर्देश पर गठित कमेटी ने रात्रि में शहर के विभिन्न रैन-बसेरों का दौरा किया तथा वहां पर रूके हुए लोगों से बातचीत की। एक उड़ान संस्था से कल्याणी और उनकी टीम ने रैन-बसेरों में उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। [@ अनोखी शादी: दूल्हा और दूल्हन क्रिकेट खेलकर शादी के बंधन में बंधे]
निगमायुक्त के अनुसार रैन-बसेरों की निगरानी के लिए रैडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई गई, जो रात्रि में रैन-बसेरों का जायजा लेगी तथा जहां कहीं भी कमियां हैं, उनके बारे में संयुक्त निगमायुक्त विवेक कालिया को अवगत करवाएंगी। उन्होंने बताया कि इन रैन-बसेरों में हैल्थ चैकअप कैंप भी लगाने की योजना है।
उन्होंने गुरूग्राम के नागरिकों से अनुरोध किया कि अगर उन्हें कोई व्यक्ति फुटपाथ आदि पर सोया हुआ दिखाई दे तो उसे रैन-बसेरों में भेजें। नगर निगम भी भीमनगर, कन्हैयी व शीतला माता मंदिर में रैन-बसेरे संचालित किए जा रहे हैं। साथ ही अन्य स्थानों पर पोर्टा केबिन भी लगवाए जा रहे हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सर्दी में रात बिताने को मजबूर ना हो।
आईटी के छापे में मिला 23 करोड़ का कोयला, कारोबारी पावर प्लांटों को सप्लाई नहीं कर रहा था
निक्की यादव हत्याकांड - दिल्ली की अदालत ने आरोपी गहलोत की न्यायिक हिरासत बढ़ाई
राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
Daily Horoscope