जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने राज्य के सभी राजकीय विश्वविद्यालयों में शत-प्रतिशत नकदविहीन (कैशलेस) भुगतान प्रक्रिया लागू करने के कुलपतियों को निर्देश दिए हैं।
राज्यपाल ने राज्य के राजकीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को भेजे पत्र में कहा है कि विश्वविद्यालय से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति (चाहे वे अध्यापक हों या कर्मचारी या विद्यार्थी) को भुगतान के लिए ई-ट्रांजेक्शन या डिजिटल ट्रांजेक्शन ही अपनाना होगा। विश्वविद्यालय 10 जनवरी तक इसके लिए प्रभावी कार्य योजना तैयार कर लें। 31 मार्च तक गोद लिए गए गांवों में भी ई-ट्रांजेक्शन की प्रक्रिया को विश्वविद्यालय सुनिश्चित करेंगे।
कुलाधिपति सिंह ने पत्र में कहा है कि विश्वविद्यालय लोगों को ई-ट्रांजेक्शन या डिजिटल ट्रांजेक्शन से भुगतान की प्रक्रिया को समझाने के लिए वित्तीय साक्षरता अभियान भी चलाए।
वित्तीय साक्षरता अभियान के लिए विश्वविद्यालयों को एक दल गठित करना होगा। दल में लगभग 25 शिक्षक व विद्यार्थी होंगे, जो जगह-जगह जाकर लोगों को ई-ट्रांजेक्शन के बारे में प्रशिक्षित करेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त करेंगे, ताकि वे संबंधित विश्वविद्यालय के कुलपति को इस प्रक्रिया की प्रगति से अवगत करवाते रहें।
राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय के संघटक व महाविद्यालय भी ई-ट्रांजेक्शन की प्रक्रिया से ही भुगतान की सुनिश्चितता करें। विश्वविद्यालय परिसरों में संचालित आउटलेट्स पर भी किसी प्रकार का नकद भुगतान नहीं होगा। विश्वविद्यालयों को सुनिश्चित करना होगा कि वहां संचालित आउटलेट्स पर इलेक्ट्रॉनिक भुगतान की मशीन की उपलब्धता हो। राज्यपाल सिंह विश्वविद्यालयों द्वारा ई-ट्रांजेक्शन प्रक्रिया की समीक्षा अगले वर्ष 21 फरवरी को राजभवन में होने वाली कुलपति समन्वय समिति की बैठक में करेंगे।
राज्यपाल से मिले उच्च शिक्षा मंत्री और बिहार के राज्यपाल
अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope