कानपुर। बिल्हौर में संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत पर घरवालों ने हत्या का आरोप ग्राम प्रधान पर लगाया है। पुलिस ने पीड़ितों से तहरीर ले शव को पोस्टमार्टम को भेज मामले की जांच शुरु कर दी। बिल्हौर थानाक्षेत्र के धधीका गांव में रहने वाला किसान राजबहादूर वर्तमान ग्राम प्रधान सर्वेश कोरी के घर दैनिक मजदूरी करता था। परिवार में उसकी पत्नी सुनीता दो बच्चे है। पत्नी ने यह आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान मजदूरी करा लेता और पैसा नाम मात्र का देता था। जिससे घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ गईं। अचानक घर में पैसों की आवश्यकता पड़ने पर पति ने जब ग्राम प्रधान से पैसे मांगे, तो उसने देने से मना कर दिया। देररात पति प्रधान के घर से नशे की हालत में लौटे और बिना कुछ खाये पिये कमरे में सोने चले गये। जब वह खाना लेकर पहुंची तो देखा कि पति अचैत अवस्था में पड़ा हुआ है और मुंह से झाग निकल रहा है। [@ अदिति बनीं मिस कोहिनूर-ए-ताज, SEE PIC ]
कर्नाटक में एम्स की स्थापना के लिए केंद्र ने दी हरी झंडी
चीनी नागरिकों को धोखाधड़ी से वीजा दिलाने में मदद करने पर कार्ति के दोस्त को ट्रांजिट रिमांड पर भेजा
मप्र: सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर भाजपा-कांग्रेस की अपनी-अपनी ढपली
Daily Horoscope