जोधपुर। एक सैनिक की पत्नी सफर के दौरान कहीं खो गई। वह जोधपुर से भुवनेश्वर के लिए ट्रेन में हुई थी रवाना मगर, अब तक घर नहीं पहुंची। गुमशुदा पत्नी को ढूंढने के लिए सैन्यकर्मी ने ट्विटर पर रेलमंत्री से मांगी मदद। रेल मंत्री ने डीआरएम को पत्र लिख कर उसकी मदद करने के लिए कहा है। घर से बिना बताए निकली पत्नी की तलाश के लिए एक सैन्यकर्मी ने ट्विटर के माध्यम से रेल मंत्री सुरेश प्रभु से गुहार लगाई है। जोधपुर में सेना में नायक के पद पर कार्यरत अंजन कुमार रॉल ने रेलमंत्री को ट्वीट कर बताया कि उसकी पत्नी सम्भवत: ट्रेन से 5 फरवरी को जोधपुर से भुवनेश्वर (उड़ीसा) के लिए वाया दिल्ली गई है। उधर, रेलमंत्री ने जोधपुर डीआरएम समेत सम्बंधित अधिकारियों को अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सेना में नायक उड़ीसा के भदरक जिला निवासी अंजनकुमार रॉल ने पत्नी के गुम होने पर रातानाडा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि गत पांच फरवरी की सुबह पत्नी सरस्वती शिकारगढ़ आर्मी क्षेत्र स्थित घर से बिना बताए निकल गई थी। वह मोबाइल घर पर ही छोड़ कर गई थी। ऐसे में पति का उससे सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। महिला ने चौकड़ी गुलाबी साड़ी व ऊंची एड़ी के सैण्डल पहन रखे हैं। हैड कांस्टेबल दिनेशसिंह को जांच सौंपी गई है। [@ माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक.... ] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
प्रधानमंत्री मोदी ने काशी में रखी स्टेडियम की आधारशिला, कहा - 'जो खेलेगा, वही खिलेगा'
जयपुर में राहुल-खड़गे ने दिया जीत का मंत्र : भाजपा वालों से पूछो सवाल-मोदी और अडाणी का क्या है रिश्ता, राज्य सरकार की योजनाओं को जनता की बीच ले जाओ
इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग में कोई दिक्कत नहीं, दिक्कत वहां है जहां परिवार में 2 पार्टियां हो गई : तेजस्वी
Daily Horoscope