जोधपुर। एक सैनिक की पत्नी सफर के दौरान कहीं खो गई। वह जोधपुर से भुवनेश्वर के लिए ट्रेन में हुई थी रवाना मगर, अब तक घर नहीं पहुंची। गुमशुदा पत्नी को ढूंढने के लिए सैन्यकर्मी ने ट्विटर पर रेलमंत्री से मांगी मदद। रेल मंत्री ने डीआरएम को पत्र लिख कर उसकी मदद करने के लिए कहा है। घर से बिना बताए निकली पत्नी की तलाश के लिए एक सैन्यकर्मी ने ट्विटर के माध्यम से रेल मंत्री सुरेश प्रभु से गुहार लगाई है। जोधपुर में सेना में नायक के पद पर कार्यरत अंजन कुमार रॉल ने रेलमंत्री को ट्वीट कर बताया कि उसकी पत्नी सम्भवत: ट्रेन से 5 फरवरी को जोधपुर से भुवनेश्वर (उड़ीसा) के लिए वाया दिल्ली गई है। उधर, रेलमंत्री ने जोधपुर डीआरएम समेत सम्बंधित अधिकारियों को अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सेना में नायक उड़ीसा के भदरक जिला निवासी अंजनकुमार रॉल ने पत्नी के गुम होने पर रातानाडा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि गत पांच फरवरी की सुबह पत्नी सरस्वती शिकारगढ़ आर्मी क्षेत्र स्थित घर से बिना बताए निकल गई थी। वह मोबाइल घर पर ही छोड़ कर गई थी। ऐसे में पति का उससे सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। महिला ने चौकड़ी गुलाबी साड़ी व ऊंची एड़ी के सैण्डल पहन रखे हैं। हैड कांस्टेबल दिनेशसिंह को जांच सौंपी गई है।
[@ माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक.... ] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
अडानी मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने काली जैकेट पहनकर किया विरोध प्रदर्शन,राहुल बोले -मोदी और अडानी एक है ये दो नहीं
बिटकॉइन की कीमत 1,00,000 डॉलर के पार, जल्द 1,20,000 का स्तर छू सकती है क्रिप्टोकरेंसी !
जयपुर में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का केस दर्ज, महिला इंस्पेक्टर ने लगाया आरोप
Daily Horoscope