• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

धन निकासी से रोक हटे:राहुल,चिदंबरम

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और बैंकों और एटीएम से नकदी निकालने की साप्ताहिक सीमा तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की। कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए केंद्र सरकार से पूछा कि 30 दिसंबर की समय सीमा गुजर जाने के बाद भी पैसे निकालने की सीमा निर्धारित क्यों है?

राहुल ने ट्वीट कर कहा, बैंकों और एटीएम से सप्ताह में पैसा निकालने की सीमा समाप्त होनी चाहिए।राहुल ने एक अन्य ट्वीट में तस्वीर साझा करते हुए मांग की कि प्रधानमंत्री मोदी नोटबंदी के पीड़ितों को मुआवजा दे।राहुल ने सरकार से गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों को 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की। उन्होंने कहा कि छोटे दुकानदारों और कारोबारियों को आयकर और बिक्री कर में 50 फीसदी की छूट दी जानी चाहिए।


पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए केंद्र सरकार से पूछा कि 30 दिसंबर की समय सीमा गुजर जाने के बाद भी पैसे निकालने की सीमा निर्धारित क्यों है। चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री ने लोगों से 30 दिसंबर तक धैर्य रखने को कहा था। अब यह समय सीमा समाप्त हो गई है तो पैसे निकालने की सीमा पर प्रतिबंध क्यों लगा है?

उन्होंने कहा, ‘क्या सभी एटीएम दो जनवरी से सुचारू ढंग से काम करेंगे और उनमें पर्याप्त नकदी होगी? यदि नहीं, तो क्यों?’ चिदंबरम ने पूछा, ‘क्या मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए अब अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा? क्या दो जनवरी के बाद घूस ली या दी नहीं जाएगी?’

[@ खास खबर Inside Story: सपा का एक विधायक ऐसा भी..]

यह भी पढ़े

Web Title-Why continue restrictions on withdrawing money says Chidambaram
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: continue restrictions, withdrawing money, p chidambaram, pm modi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved