अभिषेक
मिश्रा, लखनऊ। क्या आपको मालूम है कि इतने विरोध के बावजूद मुलायम सिंह की दूसरी
पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव को लखनऊ की कैंट
विधानसभा सीट से टिकट मिला था। ये शायद कुछ ही लोगों को मालूम है पर खास खबर ने इस
पर जब पड़ताल की तो सामने आया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज से
सांसद डिंपल यादव की सिफारिश पर अपर्णा को टिकट दिया गया था। जबकि अखिलेश यादव ऐसा
नहीं चाहते थे। [# UP ELECTION: चुनावी घमासान में निजी रिश्ते दांव पर] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
असल में डिंपल
और अपर्णा के बीच अच्छे रिश्ते हैं और दोनों ही उत्तराखंड से ताल्लुक रखती हैं।
लेकिन जो यादव परिवार में चला वह सभी ने देखा और इसके बाद अखिलेश यादव के हाथ में
कमान आई और उन्होंने शिवपाल और मुलायम के करीबियों के टिकट काटना शुरू कर दिया था।
अखिलेश अपर्णा का टिकट भी काटना चाहते थे क्योंकि अपर्णा शिवपाल और अमर सिंह खेमे
की मानी जाती हैं। लेकिन डिंपल ने अखिलेश से उनका टिकट न काटने को कहा।
उनका कहना
था कि ऐसा करने से घर का मामला और ज्यादा पब्लिक में आ जाएगा। इसलिए डिंपल के कहने
पर अखिलेश यादव ने उनका टिकट नहीं काटा। लिहाजा अपर्णा के चुनावी प्रचार में डिंपल
तो गई लेकिन अखिलेश यादव ने इससे दूरी बनाकर रखी।
संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र के प्रस्ताव को ठुकराया
सीरम इंस्टीट्यूट प्लांट में लगी आग से 5 की मौत, कोविड वैक्सीन सुरक्षित
नए कृषि कानून - सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ने 8 राज्यों के 10 किसान संगठनों से की बात
Daily Horoscope