नई दिल्ली। खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के कैलेंडर व डायरी पर
महात्मा गांधी की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के मुद्दे ने
सियासी रंग ले लिया है। इस मुद्दे पर शुक्रवार को विपक्ष ने प्रधानमंत्री
को अ़ाडे हाथ लिया। गुरूवार को आईएएनएस ने अपनी एक खबर में बताया था कि
केवीआईसी के कैलेंडर व डायरी के कवर पेज पर एक साधारण चरखे पर धागा बुनते
महात्मा गांधी की चिर-परिचित तस्वीर की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की
तस्वीर ने ले ली है। शुक्रवार को मुंबई में खादी आयोग के कर्मचाकरियों ने विरोध प्रदर्शन किया। [@ हिमाचल कांग्रेस में छिड़ी राजनेताओं के रिटायरमेंट की जंग]
कांग्रेस, वाम मोर्चा, तृणमूल कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी (आप) सहित
विपक्षी पार्टियों ने एकजुट होकर इस घटना की निंदा की है और जोर देकर कहा
है कि राष्ट्रपिता को बदला नहीं जा सकता। माकपा के महासचिव सीतराम येचुरी
ने कहा,इस तरह की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। महात्मा गांधी
की जगह कोई नहीं ले सकता। इस तरह की बातें प्रधानमंत्री कार्यालय को शोभा
नहीं देतीं। भाकपा के नेता गुरूदास दासगुप्ता ने कहा,अपना
आक्रोश व्यक्त करने के लिए मेरे पास एक ही शब्द है, यह घटिया हरकत है।
अंतरिक्ष में फहराया तिरंगा, पृथ्वी से 30 किलोमीटर दूर मनाई आजादी की 75वीं सालगिरह
कांग्रेस विधायक पानाचंद मेघवाल ने दिया इस्तीफा, जालौर की घटना से थे व्यथित
पीएम मोदी ने इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने पर दिया जोर
Daily Horoscope