आप जानते हैं कि आपका भाग्योदय कब होगा? शायद नहीं। अपने मूलांक और नंबर के अनुसार आपके अच्छे दिनों को पहचाना जा सकता है। [@ Budget 2017: तीन लाख तक इन्कम फ्री,चुनावी चंदे पर शिकंजा]
मूलांक-1:
मूलांक 1 का सहयोगी अंक 4 है। अतः वर्ष 2020 भी इनके लिए लकी साबित होगा।
किसी भी कैलेंडर वर्ष का जनवरी, अप्रैल, अक्तूबर महीना भी इनके लिए उपयुक्त
है। ये इनके भाग्य का उज्ज्वल पक्ष सामने लाएंगे।
मूलांक-2: इनके लिए 2018 विशेष भाग्योदयकारी हैं। ये वर्ष इनके जीवन
में उन्नति के अद्भुत द्वारा खोलेंगे। इनका कैरियर इस काल में नवीन
ऊंचाइयों को छूएगा। मूलांक 2 के सहयोगी अंक हैं 3 तथा 7। इस कारण इनके लिए
वर्ष 2019 भी लाभकारी रहेगा। इनका कार्य क्षेत्र अंक 2 अर्थात् चंद्रमा के
क्षेत्र का, जैसे लेखन, प्रकाशन, वस्त्र-व्यवसाय, कला-जगत आदि है तो उक्त
वर्षों में इन्हें विशेष सफलता मिलेगी।
बचना है शनिदेव के प्रकोप से तो करें ये उपाय
घर में जब भी पोछा लगाएं तो पानी में नमक जरूर डालें इससे घर में होता है...
पर्स में ये चीजें रखने से हो जाती है बरकत खत्म और बढने लगती है जीवन में नकारात्मकता
Daily Horoscope