मुंबई। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में केन्द्र सरकार पर फिर से हमला बोला है। सामना में शिवसेना ने पूछा है कि भारतीय सेना कब पाकिस्तान के खिलाफ ताकत का इस्तेमाल करेगी। शिवसेना ने चुटकी लेते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ ताकत का इस्तेमाल करने के लिए क्या मुहुर्त ढूंढने की जरूरत है या एक दूसरे को धमकी ही देते रहेंगे।
मुखपत्र सामना में नए सेना प्रमुख बिपिन रावत के बयान का भी जिक्र किया गया है। सामना में कहा गया है कि बिपिन रावत ने आते ही पाक को धमका दिया। सामना में आगे लिखा है कि इसके लिए नए सेना प्रमुख की जितनी प्रशंसा करें, कम हैं लेकिन धमकी देने का यह कार्यक्रम दोनों ओर से पिछले 60-65 साल से जारी है परन्तु पाकिस्तानियों को सबक सिखाने की उचित घडी कब आएगी।
सामना में आगे लिखा है कि कई सालों से सेना के जवानों की जान जाती रही है, सेना उचित आदेश के इतंजार में बैठी है लेकिन दिल्ली के सत्ताधीशों में पाक को राजनीति सबक सिखाने की इच्छाशक्ति है क्या, सवाल यह है?
गंगोत्री से गंगा सागर तक स्वच्छ हो गई गंगा : गजेंद्र सिंह शेखावत
जूनियर वर्ल्ड कप शूटिंग में धनुष श्रीकांत ने भारत के लिए तीसरा गोल्ड जीता
पहलवानों ने रेलवे की ड्यूटी ज्वाइन की, साक्षी ने प्रदर्शन से हटने की खबरों का खंडन किया
Daily Horoscope