किरकुक, इराक। अक लडक़ी ने अपनी मां को एक छोटा सा मैसेज भेजा, ‘मैं इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के लड़ाकों के साथ एक घर में फंस गई हूं। मुझे कॉल मत करना।’ इसके बाद यह लडक़ी मोनाली अताली और उनके कॉलजे की छह अन्य रूममेट्स अगले आठ घंटे तक अंधेरे कमरे में अपने-अपने बिस्तरों के नीचे दुबकी रहीं। इस दौरान कमरे में आईएसआईएस लड़ाकों की चहल-कदमी चलती रही। ये लड़ाके किरकुक पर कब्जे को लेकर चल रही लड़ाई का हिस्सा थे।
ये लड़कियां जिन बिस्तरों के नीचे दुबकी हुई थीं, वे पतले और सिंगल बेड थे। बस एक झीनी चादर इनके और आतंकियों के बीच ओट बनी हुई थी। आतंकी बेड के ऊपर बैठे थे। इन सात लड़कियों ने जहां आतंकवादियों के बीच हो रही बातचीत सुनी वहीं दूसरे कमरों में से कुछ आतंकियों के प्रार्थना करने की आवाजें भी इनके कानों से टकराईं। ये लड़कियां आतंकियों की उपस्थिति, बिस्तर पर उनके वजन और आतंकियों के शरीर से निकल रहे पसीने और खून की गंध से पैदा हुए डर को महसूस कर रही थीं। एक वक्त दो लड़ाके कमरे में दाखिल हुए। वे बाहर चल रही लड़ाई में बुरी तरह घायल होकर लौटे थे। एक के पेट में गोली लगी थी और दूसरे के पैर में। ये लड़कियां इन लड़ाकों की कराहों को भी सुन रही थीं।
यह भी पढ़े :सबसे गहरा बोरिंग करने वाली मशीन पंजाब में लाॅन्च
यह भी पढ़े :जासूस शोएब 6 बार पाक गया,हाई कमीशन में लडकियां भेजता था!
उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री,नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा स्पीकर
राजस्थान के नए सीएम पर फैसला मंगलवार को, शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक
शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल मंगूभाई सी. पटेल को अपना इस्तीफा सौंपा
Daily Horoscope