इलाहाबाद।पंजाब नाभा जेल से आतंकियों को आजाद कराने के ठीक दो दिन पहले इलाहाबाद नैनी सेंट्रल जेल में बंद आतंकियो से उनके परिजनों ने मुलाकात की थी। यह बात अब तक राज थी। लेकिन नाभा जेल की जांच में जुटी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियो को अब जाकर इसकी भनक लगी है । जेल में जारी एलर्ट के बीच इस मुलाकात से लोकल इंटेलिजेंस युनिट समेत राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियो में खलबली मच गई है । आतंकियों से परिजन क्यों मिलने आये और क्या मैसेज पास आउट हुआ है । अभी तक इसका अंदाजा नहीं लग सका है । पहले भोपाल और अब नाभा जेल की सिक्योरिटी आतंकियो के तोड़ने के बाद नैनी सेंट्रल जेल हाई अलर्ट पर है । खूफिया विभाग की टीमों ने जेल का दौरा किया और लगातार नजर बनाये हुए हैं । साथ ही यहां की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को दी जा रही है । हालांकि केंद्रीय कारागार नैनी में बंद आतंकियों से परिजनों की मुलाकात के दौरान पुलिस, जेल अधिकारी और स्थानीय अभिसूचना इकाई के अफसर परिसर में मौजूद रहे। घरवालों के मुलाकात का मकसद क्या था। इसकी जांच अब सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं।
आटो चालक को बैंक ने एक दिन में बनाया अरबपति
रेप पर मोदी के मंत्री का बेतूका बयान, एक-दो घटनाओं का बतंगड़ बनाना ठीक नहीं
लाहौर HC का आदेश, गृह मंत्रालय करे भारतीय सिख महिला के भाग्य का फैसला
जेटलीजी, सत्ता के पक्ष में होने से ज्यादा न्यायोचित होना महत्वपूर्ण है : कांग्रेस
Daily Horoscope