आगरा। नोटबंदी के दौरान सहयोग नहीं करने पर डीएम गौरव दयाल ने आईसीआईसीआई बैंक के मुद्रा प्रकोष्ठ के शाखा प्रबंधक पर कार्रवाई करने के लिए आरबीआई, कानपुर के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है। आईसीआईसीआई बैंक के करेंसी चेस्ट की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों की बैंक में चेस्ट से रुपये नहीं भेजे गए। इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में हंगामे की स्थिति बनी रही। काननू व्यवस्था में समस्या आई। कई जगह पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट कर दी। बैंक पर पथराव भी किया गया। इस संबंध में डीएम गौरव दयाल का कहना है कि कि ग्रामीण क्षेत्रों की बैंक के कई शाखा प्रबंधकों ने नकदी की व्यवस्था के लिए अनुरोध किया था। इस पर आईसीआईसीआई, करेंसी चेस्ट के शाखा प्रबंधक को निर्देश दिए गए थे कि जिन छोटी बैंकों के चेस्ट जिले में नहीं हैं, उन्हें पर्याप्त नकदी उपलब्ध कराई जाए। इससे उपभोक्ताओं को कैश मिलने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। शाखा प्रबंधक ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीण क्षेत्रों की बैंकों में कैश नहीं भेजा गया। शाखा प्रबंधक ने आरबीआई के आदेश का भी उल्लंघन किया। कैश न होने के चलते जनता भड़क उठी और कई जगहों पर हंगामे भी हुए। इससे शांति एवं कानून व्यवस्था को खतरा पैदा हो गया। शाखा प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है। साथ ही बैंकों में कैश भेजने के लिए कहा गया है।[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस के समय सीबीआई ने मोदी को फंसाने के लिए मुझे मजबूर किया : अमित शाह
भगोड़े अमृतपाल सिंह के संदिग्ध बॉडीगार्ड के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में केस
Daily Horoscope