जयपुर । प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया है। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ सचिन पायलट से सवाल किया है कि क्या उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर कोई स्वर्णिम युग देखा था क्या। सोमवार को शासन सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में गृहमंत्री ने कहा कि क्या गहलोत और पायलट ये नहीं मानते है कि आनंदपाल के गुर्गों की धरपकड़ से प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का गृह विभाग इन दोनों नेताओं के सामने अपराधियों की एक-एक फाइल खोलने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि गहलोत और पायलट सिर्फ कानून व्यवस्था को लेकर राजनीति कर रहे है, जबकि इन नेताओं को शांति व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार की तारीफ करनी चाहिए। आपको बता दे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया था कि जयपुर अपराधियों की राजधानी बनता जा रहा है। गृहमंत्री जुमले बोलते रहते हैं। वहीं पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने बयान जारी करके आरोप लगाया था कि कुख्यात अपराधी के नहीं पकड़े जाने पर अनेकों बार गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने नाकामी विभिन्न बयानों द्वारा जाहिर की है ।
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope