भरतपुर । कलेक्ट्रेट सभागार जिला कलेक्टर डॉ. नरेन्द्र कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में विद्युत, पेयजल एवं मौसमी बीमारियों संबंधी साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में गुप्ता ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये कि जिले की प्रथम चरण की गौरव पथों की शेष रहे नालियों का निर्माण 31 दिसम्बर तक पूर्ण नहीं करने पर उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी को मानते हुए उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को विद्युत फीडर सुधार कार्यक्रम में गति लाने के लिए प्राथमिकता से कार्य करें। समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे क्षेत्र की विद्युत, पेयजल, सडक व चिकित्सा संबधी समस्याओं का प्रभावी तरीक से निस्तारण करें जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे। बैठक में डॉ. गुप्ता ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे उनके क्षेत्र में 5 जनवरी से पूर्व पूर्ण होने वाले विकास कार्यों एवं इस अवधि में पूर्ण होने वाले निविदा प्रक्रिया के कार्यों की लोकापर्ण एवं शिलांयास की अलग-अलग सूची बनाकर शीघ्र भिजवायें जिससे उन कार्यों का लोकापर्ण एवं शिलांयास विकास पखवाड़े के तहत किया जाना सुनिश्चित हो उन्होंने राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में फ्लैगशिप योजनाओं से संबंधित विभागों को लाभार्थियों को शामिल करने के लिए लक्ष्यों का आवंटन किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एवं डीग सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग वन, पीएचइडी, चिकित्सा, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहे। [@ नए नोटों के बारे में जानें अहम बातें, नोटबंदी से आपकी चिंता हो जायेगी दूर]
यूपी सड़क हादसा : पीएम मोदी ने जताया शोक, राहत की घोषणा की
देश में 2,226 कोविड-19 के नए मामले दर्ज, 65 मौतें
उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की दर्दनाक मौत
Daily Horoscope