• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कह दो मुश्किलों से थोड़ा और कठिन हो जाएं...

Wednesday morning at 11 am the chief minister will face people on Radio - Jaipur News in Hindi

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि 8 रुपए में खाना तथा 5 रुपए में नाश्ता देने की अन्नपूर्णा रसोई योजना को पूरे प्रदेश में लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने 12 जिलों के लिए यह योजना शुरू की है, आगे हम इसे पूरे प्रदेश में लागू करेंगे।

मुख्यमंत्री राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर बुधवार सुबह 11 बजे आकाशवाणी के फोन-इन कार्यक्रम के जरिये प्रदेश की जनता से सीधा संवाद कर रही थीं। करीब एक घंटे के इस कार्यक्रम में प्रदेश के कोने-कोने से लोगों ने मुख्यमंत्री से सवाल किए, अपने सुझाव दिए और अपनी समस्याएं भी बताईं। साथ ही कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार की सराहना भी की।

कह दो आसमान को थोड़ा और ऊपर हो जाए....
उन्होंने प्रदेश के विकास को लेकर अपने जज्बे का इजहार इन पंक्तियों के साथ किया-
‘कह दो मुश्किलों से थोड़ा और कठिन हो जाएं,
कह दो चुनौतियों से थोड़ा और जटिल हो जाएं,
नापना चाहते हो गर हमारे परों की हिम्मत को,
तो कह दो आसमान से थोड़ा और ऊपर हो जाएं’
राजे ने कहा कि प्रदेशवासियों ने उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए 365 दिन और 24 घंटे भी काम करें तो कम होगा।

मॉडल स्टेट बनाने के लिए आओ साथ चलें
मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता के साथ लोगों से बात की, उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। उन्होंने श्रोताओं को आश्वस्त किया कि जो बात उन्होंने कही है या जो सुझाव दिए हैं, उन पर गंभीरता से ध्यान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से कहा कि राजस्थान को देश का मॉडल स्टेट बनाने के लिए आओ साथ चलें। उन्होंने कहा कि यह काम अकेले सरकार का नहीं है, इसके लिए आप सबको साथ चलना होगा। इस कार्यक्रम का प्रसारण प्रदेश के सभी 19 आकाशवाणी केन्द्रों से एक साथ किया गया।

रिसर्जेंट राजस्थान और ‘ग्राम’ बदलेंगे प्रदेश की तस्वीर

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन सालों में प्रदेश ने तरक्की की ऊंचाइयां छुई हैं। रिसर्जेंट राजस्थान और ग्राम-2016 जैसे आयोजनों से प्रदेश में निवेश आया है। उन्होंने कहा कि इसमें करीब साढ़े तीन लाख करोड़ के 470 एमओयू हुए थे, जिनमें से एक साल में ही पांच हजार करोड़ का निवेश आ चुका है। करीब 1.08 लाख करोड़ का निवेश विभिन्न स्तरों पर क्रियान्विति की प्रक्रिया में है। इसी प्रकार ग्राम में 4400 करोड़ के 38 एमओयू हुए। इजराइल जैसा देश इस आयोजन में हमारा भागीदार था, जो कि एक बड़ी सफलता है।

पर्यटन में आएगा बड़ा बदलाव
ट्रैवल व्यवसाय से जुड़े जयपुर निवासी संजय कौशिक के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि टूरिज्म राजस्थान की लाइफ लाइन है। हम टूरिज्म को मिशन के रूप में ले रहे हैं। आने वाले 6 महीने में पर्यटन के क्षेत्र में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। हमने युवाओं को साथ लेकर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रदेश के टूरिज्म का नया मार्केटिंग कैम्पेन शुरू किया है। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहरों, संग्रहालयों, पुस्तकालयों, रंगमंचों, कला केन्द्रों आदि को नया रूप दे रहे हैं, ताकि पर्यटकों को राजस्थान का एक नया स्वरूप दिखाई दे।

भामाशाह ने बढ़ाया प्रदेश का मान
मुख्यमंत्री ने भामाशाह योजना तथा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इन योजनाओं ने प्रदेश का मान बढ़ाया है। इसके सुखद परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान को भामाशाह योजना के लिए गोल्ड मेेडल मिला है और देश एवं दुनिया में इसकी सराहना हो रही है। प्रदेश के करीब 4 करोड़ 71 लाख लोग इससे जुड़े हैं और करीब 5 हजार करोड़ रुपए बैंक खातों में ट्रांसफर हुए हैं। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से 6 लाख रोगियों को कैशलेस उपचार मिला है। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए बताया कि सवाई मानसिंह अस्पताल में एक महिला ने उनका हाथ पकडक़र रोका और कहा कि उसके पति को हार्ट अटैक आ गया था, लेकिन भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के कारण उसे तुरंत उपचार मिल सका और आज उनके पति पूरी तरह स्वस्थ हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि इस योजना के अतिरिक्त मुफ्त दवा योजना के लिए भी राज्य सरकार ने 400 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान रखा है।

महिलाओं का रखा विशेष ख्याल
महिला सशक्तीकरण, बालिका शिक्षा तथा उनके पोषण स्तर में सुधार को लेकर श्वेता उपाध्याय एवं अन्य श्रोताओं के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार, राजश्री योजना, आदर्श विद्यालय योजना के जरिए महिलाओं का विशेष ख्याल रखा गया है। भामाशाह योजना में महिलाओं को परिवार की मुखिया बनाया गया है। राज्य सरकार के प्रयासों से प्रदेश में लिंगानुपात पहले की तुलना में काफी सुधरा है। राजश्री योजना के तहत बालिकाओं को हम जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक 50 हजार रुपए तक की सहायता दे रहे हैं। इन योजनाओं का फायदा हर समाज और तबके की बालिकाओं को समान रूप से मिल रहा है।

हैप्पीनेस इन्डेक्स को बढ़ावा देने से मिली संतुष्टि

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हे सर्वाधिक संतुष्टि टॉय बैंक, क्लॉथ बैंक जैसे हैप्पीनेस इन्डेक्स को बढ़ावा देने के छोटे-छोटे प्रयासों से मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में लोगों ने खिलौनों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में देकर तथा क्लॉथ बैंक स्थापित कर ऐसे लोगों के चेहरों पर खुशी लाने का काम किया है जो वास्तविक रूप में जरूरतमंद हैं। राजे ने कहा कि हैप्पीनेस इन्डेक्स को बढ़ावा देने के प्रयास जारी रहेंगे। अन्नपूर्णा योजना लागू करने तथा प्रदेशवासियों के दुख-सुख में काम आने से भी मुझे खुशी मिली है।

इसके अलावा राजे ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, न्याय आपके द्वार अभियान, स्किल डवलपमेन्ट आदि योजनाओं एवं कार्यक्रमों के जरिये प्रदेशवासियों के जीवन में आ रहे बदलाव तथा सुझावों पर चर्चा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आकाशवाणी जयपुर के क्षेत्रीय समाचार एकांश के फेसबुक पेज को भी लॉन्च किया।



चाचा भतीजे की लड़ाई में किसी को टिकट,किसी को मंत्री पद

चाचा भतीजे की लड़ाई में किसी को टिकट,किसी को मंत्री पद

यह भी पढ़े

Web Title-Wednesday morning at 11 am the chief minister will face people on Radio
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: wednesday, morning, chief minister vasundhara raje, cm raje, vasundhara raje, face, people, radio, air, all india, jaipur, jaipur news, news of jaipur, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, hindi news in rajasthan, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved