अजमेर। गंज थाना पुलिस ने दो महिला चोर को पकड़ा है। यह चोर शादी में सजधज कर पहुंचती और वारदात को अंजाम देती थी । अजमेर फायसागर रोड स्थित समारोह स्थल से पर बारात के आने का इंतजार कर रही दो शातिर महिला चोरों को शादी वालो ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया । गंज थाना पुलिस ने बताया कि शादी में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली राखी और राधा दो महिला चोर को गिरफ्तार किया गया है । यह दोनों बूंदी के लखारा की रहने वाली है । जो शादियों में सजधज कर प्रवेश करती है और मौके का इंतजार करती है । ऐसा ही उन्होंने फायसागर रोड स्थित समारोह में करना चाहा लेकिन उससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया । पुलिस इस मामले की पड़ताल में लगी है ।
खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी
सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope