बठिंडा। बीती रात मौड़ मंडी स्थित आशीर्वाद पैलेस में हुए विवाह समारोह के दौरान गोली चलने से एक युवती की मौत हो गई। जिस युवती कुलविंदर कौर की मौत हुई। वो वहां डांस कर रही थी और आर्केस्ट्री पार्टी की ओर से आई थी। हादसे के दौरान युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद खुशी का कार्यक्रम गम में बदल गया। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने युवती को पहले तलवंडी साबो और फिर सिविल अस्पताल में भी भर्ती कराया। घटना के बाद रविवार को गुस्साए परिजनों और लोगों ने सिविल अस्पताल के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया। गुस्साए लोगों ने कहा कि पुलिस रातभर उन्हें गुमराह करती रही और मौत की जानकारी नहीं दी। इस दौरान आंदोलनकारियों ने पुलिस की गाड़ी को भी घेर लिया और बड़ी मुश्किल से पुलिस ने उन्हें बचाया। सूचना के बाद एसपीडी मौके पर पहुंचे और लोगों को आरोपी पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोगों ने जाम हटाया। मौड़ थाना पुलिस ने मृतका के पति राजिन्द्र सिंह के बयान पर आरोपी बिल्ला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस समारोह में ये गोली चली। वहां वरूण पुत्र नरिन्द्र की शादी थी।
देश के प्रथम राष्ट्रपति को दी गई आज श्रद्धांजलि
साबरमती TO नैनी जेल : अतीक को लेकर आ रहे यूपी पुलिस का काफीला प्रयागराज से 150 किमी दूर, नैनी जेल में रखेंगे
काले कपड़े पहनकर विपक्ष ने संसद में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक किया मार्च..देखे तस्वीरें
इनके काले कारनामे, काले कपड़े और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं : अनुराग ठाकुर
Daily Horoscope