गुरुग्राम । गुरुग्राम क्राइम यूनिट- 5, सोहना गुरूग्राम की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना मिली की वाहनो की चोरी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य वाटिका मोड बल्लभगढ रोड, गुरूग्राम पर किसी चोरी की वारदात को अन्जाम देने की फिराक में खडे है। जिस सूचना पर इनको पकडने के लिए पुलिस टीम गठित करके उक्त स्थान पर रेड की गई तथा वहां से दो व्यक्तियो को काबू किया। जिन्होने पूछताछ के दौरान अपना नाम रहीश व सलीम निवासी नूह बताया है। इनकी तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक देशी कटटा, एक जिंदा रोंद व एक लोह की रोड बरामद हुई।पुलिस की पूछताछ के दौरान पता चला कि ये शातिर वाहन चोर है तथा वाहन चोरी की कई वारदातो को अन्जाम दे चुके है। इनके कब्जा से चोरी की गई 8 मोटर साईकिल बरामद की गई जिनको इन्होने गुरूग्राम के अलग-अलग स्थानो से चोरी की थी। पूछताछ के दौरान पता चला कि इन्होने अपना एक गिरोह बना रखा है तथा गिराह बनाकर हथियार के बल पर वाहन चोरी की वारदातो को अन्जाम देते है। चोरी की वारदातो में इनका साथ देने वाले इनके अन्य साथियो बारे पता किया जा रहा है।
यह भी पढ़े :जब ISIS आतंकियों के साथ कमरे में फंस गईं सात लड़कियां...
यह भी पढ़े :ज़िला महिला अस्पताल से ग़ायब होते हैं
मरीज़, आप भी पढ़ें क्या है माजरा ?
आजम खान की रिहाई पर अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, बोले झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं
ज्ञानवापी मस्जिद में जूमे की नमाज में ज्यादा संख्या में आने से बचें नमाजी, अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की अपील
पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी
Daily Horoscope