जयपुर। 8 अगस्त को आनंदपाल फरारी प्रकरण में गिरफ्तार आनंदपाल के सहयोगी नीशू उर्फ अमनदीप के बीकानेर स्थित हाड़ला फार्म हाउस से एसओजी ने मंगलवार को अफीम और अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। 12 अगस्त को ही एसओजी ने हाड़ला फार्म हाउस से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए थे। पूछताछ में उसने फार्म हाउस में मादक पदार्थ और हथियारों के छिपाने की बात कही।
आईजी एसओजी दिनेश एम.एन. ने बताया कि आरोपियों ने फरारी से पूर्व इस फार्म हाउस पर फायरिंग की ट्रेनिंग के संसाधनों छिपा दिए थे। अभियुक्त की निशानदेही पर मिट्टी में दबाकर रखे गए आधा दर्जन हथियारों व विभिन्न बोर के 104 जिंदा कारतूसों के जखीरे के साथ लगभग आधा किलो अफीम जब्त की गई। इससे पूर्व 12 अगस्त को हाड़ला फार्म हाउस से 4 फायर आम्र्स व 22 जिंदा कारतूस बरामद किए थे।
एसओजी को पूछताछ में कई अन्य तथ्य भी उजागर हुए हैं। अप्रैल माह में हिमाचल प्रदेश के सोलन में पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर जसविन्दर सिंह उर्फ रॉकी सरदार की हत्या के मामले से भी आनन्दपाल जुड़ा हुआ है तथा वर्ष 2012 में गिरफ्तारी से पूर्व रॉकी के पास फरारी काट रहा था। आनंदपाल के साथ-साथ नीशू उर्फ अमनदीप का भी रॉकी के पास आना-जाना रहा है तथा आनंदपाल की फरारी 3 सितंबर, 2015 की योजना में भी इसकी अहम भूमिका रही है।
गिरोह को दी जाती थी ट्रेनिंग
राजस्थान में पेट्रोल पंप मालिकों की हड़ताल : 1 अक्टूबर को सुबह से शाम और 2 से अनिश्चितकालीन बंद
दिल्ली में बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी के कर्मचारियों से 17 लाख रुपये लूटे
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope