गुरुग्राम। गुरुग्राम में " शादी तेरी बजाएंगे बैंड हम " चल रही फ़िल्म की शूटिंग आजकल क्षेत्रवासियों के लिए कौतुहल का विषय बनी हुई है । तीन दोस्तों पर आधारित इस कॉमेडी फ़िल्म में मशुर गायक दिलबाग सिंह , वेलकम फिल्म में गुल्लू की भूमिका निभाने वाले मसहूर कलाकार मुस्ताक खान व् लव शव ते चिकन खुराना में एहम भूमिका निभाने वाले राहुल बग्गा मुकञ किरदार निभा रहे है। [@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
गुरुग्राम में :शादी तेरी बजाएंगे हम बैंड :फिल्म की शूटिंग के लिए आये हुए मुस्ताक खान ने इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए न केवल इस फिल्म के बारे में बताया बल्कि नोट बंदी पर भी अपनी राय प्रकट की | वही भारत ही नहीं विश्व में अपनी गयिका का लोहा मानव चुके मसहूर पंजाबी गायक दिलबाग सिंह इस फिल्म में पहली बार एक्टिंग में अपना हाथ अजमा रहे दिलबाग सिंह भी काफी उत्साहित नजर आ रहे है
उनका ये कहना है की कैमरा तो उन्होंने कई बार फेस किया है लेकिन उन्हें लगने लगा है की फिल्म में कई ज्यादा मेहनत करनी होती है तीन दोस्तों की दोस्ती पर आधारित ये कॉमेडी फिल्म एक अलग ही अंदाज में मिलेगी ये कहना है गायक और एक्टर दिलबाग सिंह का ये भी कहना है की उनकी एक एल्बम 27 दिसम्बर को अली इब्राहिम के साथ आने वाली है इस फिल्म की शूटिंग हरियाणा के कई हिस्सो के अलावा मुम्बई में भी की गयी है और इसमें दिलबाग सिंह अपनी गयिका का लोहा मनवाने का प्रयास करेंगे
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुरानी का 88 साल की उम्र में निधन
मॉर्निंग हैडलाइंस : पश्चिमी बंगाल में भाजपा नेता राजू झा की गोली मार कर हत्या
क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार की हत्या में वांछित मुठभेड़ में ढेर
Daily Horoscope