• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नाकारा साबित हो रही लाखों की लागत से बनी पानी की टंकी

water tank Proving inefficient built at a cost of lakhs in Pali - Jalore News in Hindi

जालोर। बाकरा रोड क्षेत्र के निकटवर्ती डकातरा गांव में विधायक मद से पांच साल पहले बनाया गया उच्च जलाशय सालों से नकारा साबित हो रहा है। करीब साढ़े ग्यारह लाख की लागत से बनी यह टंकी ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति मुहैया कराने और ऊंचाई वाले स्थानों पर बने घरों तक पानी को पहुंचाने के उद्देश्य से बनाई गई थी लेकिन, जलदाय विभाग के अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते ये किसी काम नहीं आ रही है। दरअसल, वर्ष 2012 में विधायक स्थानीय क्षेत्रीय विकास योजना के तहत 11.50 लाख रुपए की लागत से 100 कि.ली. पानी की क्षमता वाले करीब 15 मीटर ऊंचे जलाशय का निर्माण करवाया गया था। मगर इस जलाशय को अभी तक सार्वजनिक विभाग की ओर से सार्वजनिक उपयोग के लिए सुपुर्द ही नहीं किया गया। ऐसे में यहां के ग्रामीणों को निर्माण के पांच वर्ष से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी पेयजल मुहैया नहीं हो पाया है। हालांकि ग्रामीणों की ओर से टंकी को जलदाय विभाग के ट्यूबवेल से जोडऩे के लिए कई बार जलदाय विभाग, जालोर विधायक अमृता मेघवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया, लेकिन किसी ने भी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया है। इस बारे में ग्रामीणों ने कहा कि हमने जलदाय विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधयों समेत प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस बारे में अवगत कराया, लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में ऊंचाई पर स्थित घरों में पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो रही है। वहीं गांव के कई घरों में नल कनेक्शन की उम्मीदें अधूरी रह गई है। बाकरारोड की सरपंच रितु कंवर ने कहा कि मैंने टंकी से जलापूर्ति शुरू करवाने और जलदाय विभाग के ट्यूबवेल से जुड़वाने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों और जालोर विधायक को अवगत करा दिया है। उन्होंने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वाासन दिया है।

[@ Punjab election- इस विधानसभा में नहीं पहुंची अभी तक 50 महिला विधायक भी ]

यह भी पढ़े

Web Title-water tank Proving inefficient built at a cost of lakhs in Pali
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: water tank, proving, inefficient, built, cost, pali, news of pali, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, pali news, pali news in hindi, real time pali city news, real time news, pali news khas khabar, jalore, news of jalore, , jalore news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved