श्रीगंगानगर। पंजाब में बीकानेर कैनाल की लाइनिंग धंस जाने से गंगनहर में पानी की मात्रा अचानक कम हो गई। लाइनिंग धंसने से पानी पटड़ों तक आ गया। पानी पटड़ों के नजदीक आने से नहर टूटने का खतरा मंडराने लगा। इससे अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। नहर टूटने की आशंका के चलते सिंचाई विभाग के अधिकारियो ने पानी घटा दिया और लाइनिंग को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बीकानेर कैनाल की आरडी 322 के पास अचानक लाइनिंग बैठ गई। 25 से 30 फीट तक लाइनिंग बैठने से पटड़ों में पानी का रिसाव शुरू हो गया। इसकी सूचना पर पंजाब के अधिकारी मौके पहुंचे और श्रीगंगानगर के सिंचाई अधिकारियों को नहर के हालात की जानकारी दी। उधर पानी में गिरावट आने से किसानों की बारियां पीटने के कगार पर पहुंच गई हैं।
यह भी पढ़े :जब ISIS आतंकियों के साथ कमरे में फंस गईं सात लड़कियां...
यह भी पढ़े :चायवाले के बाद अब तरकारीवाली का दीवाना हुआ सोशल मीडिया
आंदोलनकारी किसानों को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालने की मंजूरी
प्रश्नपत्र लीक मामले में बर्खास्त होंगे दोषी अधिकारी : येदियुरप्पा
केंद्र के कृषि कानून अर्थव्यवस्था को तबाह कर देंगे : कमल नाथ
Daily Horoscope