भीलवाड़ा । जिले काछोला क्षेत्र के थककलां गांव के निकट से बहे मांडलगढ़ के पूर्व प्रधान के पुत्र कैलाश जाट का शव चार दिन बाद शनिवार सुबह बहाव स्थल से करीब पैसठ किलोमीटर दूर हनुमाननगर थाना क्षेत्र के धुंवाला के निकट बनास नदी में मिल गया। चार दिन से स्थानीय गोताखोरों और कोटा से आई रेस्क्यू टीम के साथ करीब बीस किलोमीटर क्षेत्र को खंगाल डाला था। लेकिन शव नहीं मिलने से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की चिंता कम होने का का नाम नहीं ले रही थी।
हाईकोर्ट ने पूछा, अमृतपाल को छोड़कर सभी को कैसे गिरफ्तार किया गया?
हर किसी को बोलने का अधिकार : राहुल गाँधी
के. कविता ने ईडी को लिखा पत्र, निजता के अधिकार का मुद्दा उठाया
Daily Horoscope