गुडग़ांव। नगर निगम गांव बसई में सीएंडडी वेस्ट प्लांट तैयार करेगा। गुडग़ांव में अभी तक कोई सीएंडडी वेस्ट प्लांट नहीं है, जिसके चलते लोग इधर-उधर सडक़ किनारे कचरा फेंक देंते है। हालांकि नगर निगम ने मलबे डालने को लेकर कुछ जगहों का चयन किया हुआ है, लेकिन वहां तक मलबा नहीं पहुंचता है। गांव बसई में करीब साढ़े तीन एकड़ जमीन का चयन किया गया है। पहले यह प्लांट बेगमपुर खटौला गांव में तैयार करने का था। लेकिन लोगों के विरोध के चलते नगर निगम को इस प्रस्ताव को निरस्त करना पड़ा था। गुडग़ांव में तैयार किया जा रहा यह प्लांट हरियाणा में पहला होगा।
नवनीत राणा की गिरफ्तारी पर संसद की विशेषाधिकार समिति ने महाराष्ट्र के अधिकारियों को तलब किया
आईपीएल : आरसीबी को 7 विकेट से हराकर राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पहुंची
लंबी दूरी वाले यात्रियों को अब ट्रेन में मिलेगा गर्म खाना, साइड वेंडिंग की सुविधा शुरू
Daily Horoscope