चूरू। जिले की सादुलपुर तहसील के गांव बेवड़ में गुलाबी गुब्बारा व उसके साथ पाकिस्तानी नोट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। उड़ता हुआ यह गुब्बारा गांव के एक खेत में गिरा और गिरते ही फट गया। गुब्बारे के साथ धागे में पाकिस्तान की करेंसी का 10 रुपए का नोट बंधा है। पुलिस ने गुब्बारे सहित नोट को जब्त कर लिया है। हमीरवास थाना पुलिस अभी इस बात की जांच की जा रही है कि गुलाबी रंग का यह गुब्बारा यहां कैसे पहुंचा और किस मकसद से पहुंचाया गया है। [@ ताजमहल में धक-धक गर्ल को देख लोगों ने बजाईं सीटियां, SEE PIC]
सादुलपुर के हमीरवास थाना इलाके के बेवड़ गांव में लोगों ने एक गुलाबी रंग का गुब्बारा उड़ता देखा। गुब्बारा बलवान पूनियां के खेत में गिर गया। ग्रामीणों ने गुब्बारे पर एक कागज बंधा देखा तो खेत में पहुंच गए। गुब्बारे पर धागे से बंधा हुआ स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान करेंसी का दस का नोट था। ग्रामीणों ने तुरंत हमीरवास थाना अधिकारी पुष्पेन्द्र झाझडिय़ा को जानकारी दी।
हमीरवास थाना अधिकारी बेवड़ गांव पहुचे और गुब्बारे सहित पाकिस्तानी नोट को अपने कब्जे में ले लिया। थाना अधिकारी पुष्पेन्द्र झाझडिय़ा ने बताया कि प्रथमदृष्टया देखा जाए तो यह किसी की शरारत ही हो सकती है, क्योंकि जिस गुब्बारे पर पाकिस्तानी नोट बंधा है, वह गुब्बारा ज्यादा समय तक हवा में नहीं उड़ सकता। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अमेरिका के शिकागो के पास 4 जुलाई की परेड में गोलीबारी में 5 की मौत
मणिपुर में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हुई, 17 अब भी लापता
पांचवां टेस्ट - चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 107/1, लीस अर्धशतक लगाकर क्रीज पर मौजूद
Daily Horoscope