पंचकुला। सेक्टर 16 की मार्केट में बीती रात वार्ड नंबर 10 की पार्षद भावना गुप्ता के साथ मिलकर नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी ओपी सिहाग ने स्वच्छ पंचकूला अभियान चलाया। भावना गुप्ता ने लोगों से अपील की कि मार्केट, अपने आसपास के एरिया को साफ सुथरा रखें। कहीं पर भी गंदगी ना फैलाएं। भावना गुप्ता और ओपी सिहाग ने झाड़ू लगाकर लोगों को संदेश दिया कि शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में अव्वल लाने के लिए सभी का सहयोग जरुरी है, इसलिए हम सभी को आगे आना होगा।
ओपी सिहाग ने सभी वार्डों के पार्षदों से अपील की कि वह अपने एरिया में रात के समय स्वच्छता अभियान को शुरु करवाने में आगे आएं। क्योंकि नाइट स्विपिंग के 100 नंबर हैं और लोगों को जागरुक करने के भी अलग से नंबर मिलेंगे।
[@ पीएमओ भी जाती हैं हजारों की संख्या में प्रदेश से शिकायतें]
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope