|
बाड़मेर। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सरहद पर पहली मर्तबा करीब चार हजार किमी की दूरी तय कर सदभावना यात्रा ने भाईचारे एवं बेटी बचाओ तथा स्वच्छ भारत मिशन से जुडऩे का संदेश दिया। यह पहला मौका था जब बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानो एवं आम जनता तक बेटी बचाने का संदेश पहुंचाया गया। सदभावना यात्रा का वाघा बोर्डर पर समापन हुआ।
गुजरात के कोटेश्वर से सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत अतिरिक्त महानिदेशक एम.एल.बाथम के नेतृत्व में प्रारंभ हुई सदभावना यात्रा में शामिल सदस्यों ने सीमा सुरक्षा बल की अग्रिम सीमा चौकियों के साथ सरहदी इलाकों में विभिन्न स्थानों पर संबंधित जिला प्रशासन एवं सरकारी विभागों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान बेटी बचाने का संदेश दिया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों एवं जवानों को राष्ट्र ध्वज तिरंगा भी भेंट किया गया। यात्रा के दौरान बेटी बचाओ, केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के साथ सडक़ सुरक्षा से जुड़े विविध पहलूओं पर आधारित पोस्टर भी वितरण किए गए। सदभावना यात्रा में शामिल सदस्यों ने वाघा बोर्डर पर सीमा सुरक्षा बल के साथ बेटी बचाने का संदेश दिया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने सदभावना यात्रा के जरिए सरहद पर विषम परिस्थितियों में तैनात जवानों की कार्यप्रणाली से रूबरू होने, बेटी बचाने एवं स्वच्छ भारत मिशन से जुडक़र आमजन को स्वच्छता से जुडऩे के लिए प्रेरित करने के अभियान की सराहना की। सदभावना यात्रा सीमा सुरक्षा बल, केयर्न इंडिया, इंडियन रेडक्रास सोसायटी, धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर, परिवहन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, समाजसेवी अक्षयदान बारहठ के संयुक्त प्रयासों एवं सहयोग से आयोजित की गई। इस सदभावना यात्रा में मदन बारूपाल, अशोक राजपुरोहित, विजय कुमार, प्रवीण बोथरा, जसवंतसिंह, पपु कुमार बृजवाल, ठाकराराम मेघवाल, दीपक जैलिया, मोहन बृजवाल, मगा पर्वत शामिल रहे। [@ Exclusive- राजनीति के सैलाब में बह गई देश के दो कद्दावर परिवारों की दोस्ती]
एयर इंडिया विमान हादसा: AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी, जानें मुख्य बातें
पीएम मोदी ने 16वें रोजगार मेले में 51,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले- युवा राष्ट्र निर्माण के सिपाही
अमरनाथ यात्रा : 1.63 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
Daily Horoscope