लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत
रविवार को मतदान जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच 12 जिलों की 69 सीटों पर आज
(रविवार को) वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में 826 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
मतदान को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राज्य के मुख्य
निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि इस चरण में 2,41,99,448 मतदाता अपने
मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें युवा मतदाताओं की संख्या 4,10,117 है जो 18 से
19 वर्ष के बीच है। तीसरे चरण में कुल 1,31,61,155 पुरुष तथा 1,10,37,265 महिला
मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
[# इलाहाबाद में बसपा ने उतारे लखपति, करोड़पति: पढिये खास रिपोर्ट] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, मतदान सात बजे से शुरू हो गया, जो पांच बजे तक
चलेगा।
सबसे ज्यादा मतदाता सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में हैं। इनकी संख्या 4,98,573 है।
सबसे कम मतदाता सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में है। यहां कुल 2,72,294 मतदाता हैं।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में कुल 16,671 मतदान केंद्र बनाए गए हैं
जबकि मतदेय स्थलों की संख्या 25,607 है। इस चरण में कुल 826 प्रत्याशी मैदान में
हैं। इसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 105 है।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदेय स्थलों पर 3123 डिजिटल कैमरा, 1411 वीडियो
कैमरा लगाए गए हैं। 4609 माइक्रो ऑव्जर्वरों की तैनाती की गई है। मतदेय स्थलों की
सुरक्षा के लिए 837 कंपनी अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।
उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में फरु खाबाद जिले की कायमगंज, अमृतपुर, फरु खाबाद,
भोजपुर तथा हरदोई जिले की सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ, सांडी, बिलग्राम
मल्लावां, बालामऊ, संडीला में मतदान हो रहा है।
कन्नौज की छिबरामऊ, तिरवा, कन्नौज तथा मैनपुरी जिले की मैनपुरी, भोंगांव, किशनी,
करहल विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इसके साथ ही इटावा जिले की
जसवंतनगर, इटावा, भरथना और औरैया जिले की बिधूना, डिबियापुर, औरैया सीटों पर भी
वोट डाले जा रहे हैं।
तीसरे चरण के तहत कानपुर देहात की रसूलाबाद, अकबरपुर रनिया, सिकंदरा, भोगनीपुर तथा
कानपुर नगर की बिल्हौर, बिठूर, कल्याणपुर, गोविंदनगर, सीसामऊ, आर्य नगर, कानपुर
नगर, कानपुर कैंट, महाराजपुर, घाटमपुर विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है।
उन्नाव जिले की बांगरमऊ, सफीपुर, मोहान, उन्नाव, भगवंत नगर, पुरवा तथा लखनऊ की
मलिहाबाद, बख्शी का तालाब, सरोजनीनगर, लखनऊ कैंट, लखनऊ वेस्ट, लखनऊ नॉर्थ, लखनऊ
ईस्ट, लखनऊ सेंट्रल, मोहनलालगंज विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है।
बाराबंकी जिले की कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर, दरियाबाद, रुधौली तथा सीतापुर
जिले की महोली, सीतापुर, हरगांव, लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली, मिश्रिख
विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है।
राहुल गांधी ने अपना ट्विटर बायो बदला, लिखा 'अयोग्य सांसद'
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
धारा 144 के बावजूद कांग्रेस राजघाट पर करेगी सत्याग्रह, देखें तस्वीरें...
Daily Horoscope