मथुरा। प्रदेश के 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का
मतदान जारी है। मथुरा जिले की पांच सीटों पर मतदान हो रहा है। लोकतंत्र के इस महापर्व
पर एक तरफ जहां मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ जगहों से
मतदान के बहिष्कार की भी खबरें आ रही है।
[@ रहस्य बनी दूसरी कक्षा की छात्रा गजल की मौत, सोशल मीडिया पर वायरल]
मथुरा-गोवर्धन विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा ने
गोवर्धन स्थित अपने गांव गाठौली में मतदान किया। इसके अलावा अन्य मतदान केंद्रों
पर मतदाताओं की भी़ड़ उमड़ रही है। सुबह से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं का पहुंचना
जारी है।
मांट विधानसभा के भगत नगरिया में मतदाताओं में चुनाव का बहिष्कार
किया है। क्षेत्र के 82 पोलिंग बूथ पर सुबह नौ बजे तक कोई भी मतदाता नहीं पहुंचा
है।
मुंबई इंडियंस की लगातार पांचवीं जीत, बुमराह की घातक गेंदबाजी से लखनऊ को 54 रन से हराया
आतंकवाद और उसके 'मूल' के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई : उमर अब्दुल्ला
कनाडा : स्ट्रीट फेस्टिवल के लिए जुटी लोगों की भीड़ को कार ने कुचला, कम से कम नौ की मौत
Daily Horoscope