जयपुर। हिंदू स्पिरिचुअल एंड सर्विस फाउंडेशन की ओर से द्वितीय हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला में 23 सितंबर से प्रारंभ होगा। इस बार मेले में छ: थीमों पर (वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण,देश भक्ति के भाव जगाना, पारिस्थितिकी संरक्षण,नारी सम्मान को प्रोत्साहन एवं मानवीय और पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देने)फेयर में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इसी श्रंखला में देशभक्ति के भाव को जगाने हेतु गुलाबी नगरी में 21 सितम्बर सुबह 8.30 बजे, अमरूदों के बाग पर ऐतिहासिक कार्यक्रम वंदेमातरम वॉइस ऑफ यूनिटी का आयोजन होगा। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण 500 संगीतकारों द्वारा भिन्न भिन्न प्रकार के 20वाद्यों का वादन होगा जो अपने आप में अनूठा कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर कई विद्यालयों और महाविद्यालयों के एक लाख छात्र छात्राओं के शामिल होने की सम्भावना है।
जयपुर के 500 विद्यालयों एवं 72 महाविद्यालयों में वन्देमातरम राष्ट्रीय गीत का अभ्यास विद्यार्थियों दवारा प्रारम्भ हो चुका है। आगामी9 सितम्बर को स्वामी विवेकानंद रथ यात्रा का शुभारम्भ राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर सुबह 11 बजे होगा जिसका उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के जीवन सन्देश को विद्यार्थियों तक पहुचाना है ,यह यात्रा शहर के एक हजार विद्यालयों एवं महाविद्यालयों तक जाएगी। रथ यात्रा उदघाटन अवसर पर सभी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर हिन्दू स्पिरिचुअल एंड सर्विस फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ सुभाष बापना, सचिव सोमकांत शर्मा, सह सचिव राजेंद्र सिंह शेखावत, वन्देमातरम कार्यक्रम के संयोजक अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश पीतलिया , राहुल बोहरा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अमेरिका के टेक्सास में स्कूल में फायरिंग, 18 बच्चों और 3 युवकों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख
बिहार में जातीय जनगणना को लेकर 1 जून को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक
आईपीएल 2022 - गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा
Daily Horoscope