मेवात। आधा दर्जन गांवों में दबालू माईनर के अधूरे निर्माण के कारण करोड़ों रुपए की लागत से बोई गई ज्वार, धान, बाजरा, गवार, कपास की फसल बर्बाद हो चुकी है। तो इलाके में जलभराव के चलते पशुओं के चारे का संकट भी पैदा हो चुका है। जिसके बाद शनिवार को जिला उपायुक्त मेवात ने इलाके का दौरान किया और जलभराव से हुई फसल बर्बादी को लेकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाए जाने का भरोसा दिलाया। उपायुक्त ने छछेड़ा, दबालू, छपेड़ा, खलीलपुर, हसनपुर, गांगौली सहित कई गांवों का दौरा किया। आपको बता दें कि माइनर के अधूरे निर्माण के चलसे बरसाती पानी का निकास नहीं हो सका है और हजारों एकड़ भूमि में बोई फसल बरबाद हो चुकी है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्याज दाम पर काबू पाने के उपायों का जायजा लिया
Unnao Gangrape Case : पीडि़ता को भेजा गया सफदरजंग अस्पताल, महिला आयोग ने UP DGP से मांगी रिपोर्ट
CBSE के सभी स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस लागू, इन तीन क्लास के लिए किया डिजाइन
Daily Horoscope