भरतपुर। नारायण सेवा संस्थान की ओर से सोमवार को शहर के गोवर्धन गेट स्थित मैरिज गार्डन में आत्मीय स्नेह मिलन व भामाशाह सम्मान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विजय बंसल थे, अध्यक्षता नगर निगम के महापौर शिव सिंह भौंट ने की विशिष्ट अतिथि नरेन्द्र कुमार, रामदेव शर्मा व रामकुमार खिलाडी थे। कार्यक्रम में संस्था ने लगभग 400 भामाशाहों को सम्मानित किया गया जो वंचितजनों के कल्याण के लिए सहयोग करने को तत्पर रहते हैं । नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के द्वारा सभी जिलों में इस तरह के कार्यक्रम आयेजित किये जाते रहेैं है जिससे संस्था से जुडे भामाशाहों को सम्मानित किया जा सके। इस अवसर पर कुछ भामाशाहों ने अपनी ओर से संस्था के लिए दान दिया व कुछ दिव्यांगों के ऑपरेशन का खर्चा वहन किया। इस अवसर पर भामाशाहों ने कहा कि किसी जरूरतमंद की मदद से बढक़र कोई पुण्य नहीं हो सकता। कार्यक्रम का संचालन अनामिका दीक्षित ने किया। [@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
नवनीत राणा की गिरफ्तारी पर संसद की विशेषाधिकार समिति ने महाराष्ट्र के अधिकारियों को तलब किया
आईपीएल : आरसीबी को 7 विकेट से हराकर राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पहुंची
लंबी दूरी वाले यात्रियों को अब ट्रेन में मिलेगा गर्म खाना, साइड वेंडिंग की सुविधा शुरू
Daily Horoscope