धर्मशाला। ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 18 दिसम्बर को अनेक विकास परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री प्रातः 18 दिसम्बर को 10:30 बजे ज्वालामुखी के सिहोरबल्ला पहुचेंगे। यहां वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहोरबल्ला के अतिरिक्त भवन की आधारशिला रखेंगे। इसके उपरांत वह 11 बजे नाहलियां में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहलियां के अतिरिक्त भवन की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे मझीण पहंुचेंगे। यहां मुख्यमंत्री स्तरोन्नत पशु चिकित्सालय और नई तससील, स्तरोन्नत स्वास्थ्य केन्द्र तथा डिग्री कालेज मझीण का उद्घाटन करेंगे। इसके अतिरिक्त वे मझीण डिग्री कॉलेज भवन तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझीण के विज्ञान ब्लॉक की आधारशिला रखेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री मझीण में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। [@ खासखबर EXCLUSIVE: यूपी इलेक्शन में क्या गुल खिलाएगा डिजिटल वॉर ?]
यह जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री सुधांगल में 2:15 बजे लुथान सुधांगल के लिये उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत वह भरोली फेस-1 उठाऊ सिंचाई योजना की आधारशिला रखेंगे, जबकि कमलोटा, कोहाला और ज्वालामुखी फेस-1 के गांव कपरेहड़ और सेर के मौजूदा टयूबवैल्स के स्त्रोत सुधार की उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री इसके बाद सांय 3 बजे ज्वालामुखी में हिमाचल प्रदेश अध्यापक संघ के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री 4:30 बजे सपड़ी हैलीपैड से धर्मशाला के लिये रवाना होंगे तथा सायं 7 बजे होटल धौलाधार में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव धर्मशाला में होगा।
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope