• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री ने ढली में बाल आश्रम के भवन की रखी आधारशिला

virbhadra  laid the foundation stone of the bal Ashram - Shimla News in Hindi

शिमला। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शनिवार को ढली में बाल आश्रम की आधारशिला रखी। उन्होंने भवन के निर्माण कार्य को एक जून, 2017 तक करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग से बाल आश्रम तक सड़क की हालत दयनीय है। उन्होंने इस सड़क को शीघ्र चाैड़ा कर इसे पक्का करने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने बालिका आश्रम मशोबरा का भी औचक निरीक्षण किया तथा आश्रम के अतिरिक्त भवन के निर्माण कार्य पर अप्रसन्नता जाहिर की, क्योंकि छः माह पूर्व इस भवन की आधारशिला रखने के बावजूद भी आज तक इस भवन का कार्य आरम्भ नहीं किया गया है।
वीरभद्र सिंह ने बाल आश्रम में बच्चों व अन्यों को सम्बोधित किया। उन्होंने सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड का बाल आश्रम के नए भवन के निर्माण के लिए 8 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि और अन्य कार्पोरेट घरानों व गैर सरकारी संगठनों को ऐसे बच्चों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए।उन्होंने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 25 हजार रुपये देने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के ऐसे सभी बाल आश्रमों के उत्थान तथा उन्हें हर आवश्यक सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विशेष बच्चों के कल्याण के लिए आरम्भ की गई विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत प्रदेश में 47.28 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन बच्चों को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है और प्रदेश सरकार इन बच्चों को निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान कर रही है ताकि इन्हें रोजगार व स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने कहा कि विशे"श रूप से सक्षम बच्चों से पहली कक्षा से विश्वविद्यालय स्तर की पढ़ाई के लिए कोई भी टयूशन शुल्क नहीं लिया जा रहा है और ऐसे बच्चों को 500 रुपये से 3000 रुपये प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति भी प्रदान की जा रही है।इससे पूर्व, बाल कल्याण परिषद की महासचिव राजकुमारी सोनी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर कसुम्पटी के विधायक अनिरूद्ध सिंह, हि.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष हरिश जनारथा, राज्य कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची, राज्य कांग्रेस समिति के महासचिव हरभजन सिंह भज्जी, जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस समिति की महासचिव कुसम वर्मा, एसजेवीएनएल तथा रोटरी क्लब शिमला के प्रतिनिधि, पार्षद नरेंद्र ठाकुर, प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
नर्सों से क्या कहती थी अम्मा!दिया ऑफर...

यह भी पढ़े

Web Title-virbhadra laid the foundation stone of the bal Ashram
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: virbhadra, laid, foundation, stone , bal ashram, shimla news, himachal news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved