चूरू। जिलाप्रमुख हरलाल सहारण के वायरल विडियो की खबर टीवी चैनलों और समाचारपत्रों में प्रकाशित होने के बाद चूरू जिलाप्रमुख भडक गये हैं। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
समाचार सुर्खियों में आने के बाद नाराज जिलाप्रमुख में अपना गुस्सा शुक्रवार को इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार पर उतारते हुए धमकी तक डे डाली। जिलाप्रमुख ने पत्रकार को शहर छुडा देने और देख लेने की धमकी देते हुए यहां तक कह डाला कि मैरे सामने कई पत्रकार माफी मांग चुके हैं। इधर जिलाप्रमुख हरलाल सहारण द्वारा पत्रकार को धमकी देने के बाद श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुए निन्दा प्रस्ताव जारी किया गया है।
श्रमजीवी पत्रकार संघ ने जिलाप्रमुख की धमकी को लोकतंत्र के चोथे स्तम्भ पर प्रहार बताया है। श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला संयोजक जेपी जोशी ने कहा कि एक गरिमामय पद पर रहते हुए जिलाप्रमुख द्वारा एक पत्रकार को धमकाना निन्दनीय कृत्य है, जिसकी पत्रकार संघ भर्त्सना करता है। संघ जिलाध्यक्ष देशदीपक किरोडीवाल ने कहा कि मीडियाकर्मियों का काम खबरें प्रकाशित करना है, जिलाप्रमुख द्वारा ऐसे नाराज होकर धमकी देना निन्दनीय है। संघ द्वारा बैठक कर जिलाप्रमुख के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया है। इस तरह पत्रकारों को धमकाना लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला माना जायेगा।
गौरतलब है कि जिलाप्रमुख हरलाल सहारण का जिला परिवहन अधिकारी और इंस्पेक्टर के साथ अभद्रता और धमकाने का विडियो वायरल होने के बाद समाचार पत्रों और मीडिया में मामला सुर्खियों में रहा था।
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर नैनी जेल पहुंची
आरक्षण विवाद: बंजारों ने येदियुरप्पा के घर पर किया पथराव
पंजाब में गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का गनमैन
Daily Horoscope