टोंक। जिले के डिग्गी पुलिस थानान्तर्गत दबेडिया नाडी जानकीपुरा में मिले गुप्तकालीन सिक्कों की बरामदगी के लिए डिग्गी पुलिस की ओर से ग्रामीणों पर नाजायज दबाव बनाये जाने एवं मुकदमों में फंसाये जाने की धमकी से गुस्साये ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर ,जिला महामंत्री एवं सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य दीपक संगत एवं भाजपा जिला मन्त्री रमेश गढ़वाल के नेतृत्व में जिला कलेक्टर सूबेसिंह यादव से मिले ।
जिस दौरान जिला कलक्टर सुबेसिंह यादव ने ग्रामीणें को नाजायज तंग नहीं किये जाने का भरोसा दिलाते हुए साफ शब्दों में कहा कि वह ईमानदारी से मिलें गुप्तकालीन सिक्के लौटा दें यदि बाद में किसी के पास गुप्तकालीन सिक्के या कोई भी पुरात्तवकालीन चीज मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिले की मालपुरा तहसील के गांव दबेडिया नाडी जानकीपुरा में खुदाई में पिछले एक महिने से लोगों को गुप्ताकालीन सोने के सिक्के मिलने की इतला मिली तो काफी तादात में न सिर्फ टोंक जिले बल्कि बाहर के लोग भी पहुंचे बाद में मामला उजागर हुआ तो , जिला प्रशासन हरकत में आया और पुरात्तव विभाग ने सिक्को केा गुप्तलीन माना तो वहां जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार धारा 144 लगा दी साथ ही,आरएसी का जाप्ता तैनात किया गया हैं।
आम आदमी पार्टी से नहीं संभल रहा है पंजाब, पकड़े जाने पर मजबूरी में हटाया स्वास्थ्य मंत्री को - भाजपा
जम्मू-कश्मीर : आतंकी हमले में पुलिसकर्मी शहीद, बेटी गंभीर रूप से घायल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा
एनएसई को-लोकेशन घोटाले में ईडी ने तिहाड़ जेल में चित्रा रामकृष्ण से की पूछताछ
Daily Horoscope