• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विक्रमादित्य सिंह चुनाव लड़ेंगे ही नहीं, लड़ाएंगे भी!

Vikramaditya Singh will not only contest,but also will declare candidate - Shimla News in Hindi

शिमला। प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को चुनाव से पहले अपनी लोकप्रियता आंकने की सलाह दी है। सोशल मीडिया व्हट्सएप से भेजे संदेश में उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से कहा कि चुनाव को एक वर्ष शेष रह गया है। इसलिए अभी सर्वे कराकर अपनी लोकप्रियता का आकलन कर लें। उन्होंने कहा, “मुझे स्वयं भी चुनाव लड़ने के लिए यही मापदंड अपनाना होगा।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मेरे विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। भविष्य में अगर कांग्रेस आलाकमान मुझे चुनाव लड़ने का आदेश देती है तो मेरे लिए भी जिताऊ उम्मीदवार का मापदंड अपनाया जाएगा। उसी तरह जैसे अन्य उम्मीदवरों पर भी नियम लागू होते हैं।
उन्होंने साफ किया कि वरिष्ठ नेताओं को चुनाव से पहले अपनी लोकप्रियता का जायजा सर्वे के माध्यम से लेना होगा। तभी कांग्रेस वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में ‘मिशन रिपीट’ में सफल हो पाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के जो नए आयाम स्थापित हुए हैं, उन्हें जन-जन तक पुहंचाने का है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी हाल ही में पुत्र विक्रमादित्य सिंह को चुनाव मैदान में उतारने का सार्वजनिक ऐलान कर चुके हैं। उसके बाद राजनीतिक गलियारों में विक्रमादित्य सिंह के चुनाव लड़ने के बारे कई कयास लगाए जा रहे थे। फिलहाल विक्रमादित्य सिंह किस क्षेत्र से चुनावी ताल ठोकेंगे, इस पर मंथन चल रहा है।
खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos

यह भी पढ़े

Web Title-Vikramaditya Singh will not only contest,but also will declare candidate
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: vikramaditya singh, contest, declare, candidate, congress, himachal news , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved