• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विज ने ग्राम सचिवालय में चल रहे सुविधा केन्द्र का जायजा लिया

Vij g secretariat took note of the ongoing facility - Ambala News in Hindi

अम्बाला। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने ग्राम सचिवालय में चल रहे नागरिक सुविधा केंद्र में कामकाज का जायजा लिया। इसके बाद ग्राम सभा की बैठक में अपने मुख्य अतिथि सम्बोधन में अनिल विज ने कहा कि सरकार की मंशा पंचायतों को सीधे सरकार से जोड़कर पंचायत की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने की है। उन्होंने अपने संबोधन में गसभी गावँ व् शहर को शौचमुक्त करने पर जोर दिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ग्राम्य जीवन की अवधारणा को साकार करने के लिए सरकार ने पंचायत चुनाव से पूर्व नियमों में बदलाव करते हुए पढ़ी-लिखी पंचायतों के गठन का रास्ता प्रशस्त किया। प्रदेश में 42 फीसदी पंचायतों की चौधर महिलाओं के हाथों में दी गई। इसमें भी 333 बेटियां पंचायत को दिशा दे रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार वर्ष 2019 तक दो हजार से अधिक ग्राम सचिवालय स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। वर्तमान में प्रदेश में 800 ग्राम सचिवालय स्थापित किए जा चुके हैं । प्राथमिकता के आधार पर इनमे नागरिक सुविधा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। 2 अक्टूबर 2019 में जब महात्मा गांधी का जन्म दिवस मनाया जायेगा उस तारीख तक सारा हिंदुस्तान साफ़-सुथरा हो जाना चाहिए। इसके लिए काम किया जा रहे लेकिन इसके लिए सभी को सहयोग करना होगा । उन्होंने कहा कि उन्हें खुद मिलजुल कर सोचना पड़ेगा। गावँ में डस्टबीन रखे और कूड़ा उसी में डाले ताकि गाड़ी आकर उसमे से गंद ले जाए। उन्होंने कहा कि जब से ये योजना शुरू की है तब से अस्सी लाख शौचालय देश में बनाये जा चुके है और अभी योजना बीस करोड़ शौचालय बनाने की है !पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने आज ग्राम सचिवालय दिवस मनाया जा रहा है । उन्होंने खतौली गावँ में एक सामुदायिक केंद्र व् एक ग्राम सचिवालय का उद्धघाटन किया बीडीओ सुमन कादयान ने बताया कि आज ग्राम सचिवालय मनाया जा रहा है जिसमे सरकार की एक स्कीम है कि सभी काम सचिवालय में ही हो वो अब ग्राम सचिवालय में ही होंगे।

यह भी पढ़े

Web Title-Vij g secretariat took note of the ongoing facility
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: anil vij, gran secretariat took note of the ongoing facility, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, ambala news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved