• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

विद्या स्टोक्स ने गिरी नदी पुल का लोकार्पण किया

शिमला। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री विद्या स्टोक्स ने रविवार को ठियोग की ग्राम पंचायत बलग में 1.67 करोड़ रुपये की लागत से गिरी नदी पर बने 40 मीटर लंबे पुल का लोकार्पण किया। इस पुल के निर्माण से सिरमौर, चौपाल, बलग क्षेत्र के ग्रामीणों को अपने उत्पाद मंडियों तक पहुंचाने में सुविधा प्राप्त होगी। इससे शिमला की दूरी 25 किलोमीटर कम हो जाएगी। विद्या स्टोक्स ने कहा कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों में सड़क स्वास्थ्य एवं शिक्षा में हो रहे अभूतपूर्व विकास का श्रेय मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को जाता है। उन्होंने जिला स्तरीय पांच दिवसीय एकादशी मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता की तथा इसे राज्य स्तरीय मेला घोषित किया।

प्रधान ग्राम पंचायत बलग हरनाम कंवर, सलाहकार मेला कमेटी मतियाना मदन चौहान ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया। राणा रतेश कर्ण सिंह ने अपने क्षेत्र में हो रहे विकास के लिए मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया और क्षेत्र की कुछ समस्याओं से भी उन्हें अवगत करवाया। विद्या स्टोक्स ने ठोडा नृत्य दलों को 11-11 हजार रुपये प्रदान किए। इसके अतिरिक्त उन्होंने मेला कमेटी मतियाना को 51 हजार रुपये, मंदिर कमेटी बलग, देवता कमेटी बलग को एक-एक लाख रुपये, स्तुति शर्मा को पांच हजार, मुंडु पंचायत के महिला मंडल को एक लाख रुपये देने की घोषणा की।

इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत मतियाना रमेश केवला, प्रधान ग्राम पंचायत कलजार सुमिता चंदेल, पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत बलग मोहन, पंचायत समिति सदस्य नारकंडा शमा कैंथला, प्रधान महिला कांग्रेस कमेटी शांता राजटा, सचिव जिला कांग्रेस कमेटी विवेक थापर, प्रधान मेला कमेटी बलग जगदीश, प्रधान ग्राम पंचायत कलिंडा विक्रांत गंगरोक्टा, अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी वनीता वर्मा, रमेश हेटा, उपमण्डलाधिकारी टशी संडूप तथा अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जल्द ही खोला जाएगा विश्राम गृह
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बलग के बलियोग में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग का विश्राम गृह जल्द ही खोला जाएगा। बलग पंचायत में केर्ट दरबार से रैल तक बस सुविधा आरंभ की जाएगी और मुंडु पंचायत के लिए पेयजल व सिंचाई सुविधा भी जल्द उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे पूर्व विद्या स्टोक्स ने मतियाना में दो दिवसीय पारंपरिक ठोडा मेले के समापन समारोह की भी अध्यक्षता की। उन्होंने वहां कहा कि 149 करोड़ रुपये की लागत से नाबार्ड के तहत कुरप्पन खड्ड से कोटगढ़, कुमारसेन, नारकंडा, मतियाना, ठियोग के लिए पीने के पानी की स्कीम स्वीकृत की जा चुकी है, जिसका निर्माण अतिशीघ्र आरंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही रईच खड्ड से मूल मतियाना के लिए पीने के पानी की स्कीम लोगों को समर्पित कर दी जाएगी।


यह भी पढ़े :नोटबंदी के फ़ैसले के बाद कहीं ख़ुशी तो कहीं ग़म... पढ़े पूरा मामला

यह भी पढ़े :गंगा में मिले फाड़कर फेंके हुए हजार रुपये के नोट

यह भी पढ़े

Web Title-Vidya Stokes inaugurated Giri River Bridge
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bridge, vidya stokes, himachal pradesh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved