जयपुर। श्री गोपालसागर ट्रस्ट की ओर से मिथला शरण महाराज के सान्निध्य में गोनेर रोड के विधाणी ग्राम में स्थित श्री गोपाल सागर आश्रम में छह दिवसीय श्री विधाणी परिक्रमा महोत्सव का बुधवार से शुभारंभ होगा। महोत्सव के दौरान सुबह अखंड रामधुनि एवं शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा। इस अवसर पर आश्रम को रंगीन रोशनी एवं बांदरवालों से सजाया जा रहा है। महोत्सव की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है।
निकलेगी पैदल परिक्रमा
आश्रम के संरक्षक मिथिला बिहारी महाराज ने बताया कि अश्विन शुक्ला द्वितीया को भजनानंद महाराज चेतनदास महाराज एवं पूजनीय मां साहिब भजनी देवी का पाटोत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर सुगंधित दृव्यों से ठाकुरजी का अभिषेक कर में मनमोहक झांकियां सजाई जाएगी। इसी दिन गोनेर स्थित जगदीश मंदिर के सामने से स्वरूपों की आरती के बाद झांझ मंजिरों के साथ पारंपरिक परिक्रमा निकाली जाएगी। इसमें हजारों श्रद्धालु नाचते—गाते पैदल विधाणी पहुंचेंगे। महोत्सव में देशभर से श्रद्धालु जुटेंगे। इससे एक दिन पहले नवरात्र स्थापना के दिन 56 भोग की झांकी सजाई जाएगी। प्रचार संयोजक हनुमान सहाय दाधीच ने बताया कि छह दिवसीय महोत्सव में आश्रम में प्रतिदिन सायं 4 बजे से 7 बजे तक भजन संध्या, कीर्तन, साधु-संतों के प्रवचन और अखंड रामधुनी का आयोजन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया..देखे तस्वीरें
मालवाहक विमान में पक्षी के टकराने की घटना के बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर आपात स्थिति घोषित
1 अप्रेल से राजस्थान में क्या होंगे बदलाव...यहां पढ़े
Daily Horoscope