• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रोहतांग दर्रे पर बर्फबारी से बंद हुई वाहनों की आवाजाही

Vehicular traffic was blocked by snowfall at Rohtang Pass - Kullu News in Hindi

कुल्लू। प्रदेश के कबायली जिला लाहुल स्पीति की लाईफ लाइन कहलाने वाले रोहतांग दर्रा में बर्फबारी होने से वाहनों की आवाजाही फिलहाल पूरी तरह से बंद हो गई वहीं लाहुल स्पीति जिला भी बर्फबारी के कारण दुनिया से कट गया है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात से रोहतांग में बर्फबारी का दौर शुरू हुआ जो बुधवार को भी जारी है। जबकि चंबा जिला के पांगी में भी मंगलवार से लगातार बर्फबारी जारी है। जिससे वहां पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा भी बाधित हो गई है। इसके अलावा कुल्लू जिला की ऊंची पहाडि़यों पर भी लगातार बर्फबारी का दौर जारी है। जिससे कुल्लू घाटी में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है हालांकि बुधवार सुबह कुल्लू में बारिश की बूंदाबांदी हो रही थी लेकिन दोपहर होते-होते मौसम ने करवट बदली और बारिश की फुहारें भी तेज होती गई।
बारिश होने से किसानों व बागवानों के चेहरे पर लंबे समय से छाई चिंता की लकीरें भी कम होने लगी हैं। उधर मंगलवार को रोहतांग दर्रे पर बर्फबारी होने से प्रशासन ने वाहनों को भेजना बंद कर दिया है। ऐसे में बर्फबारी का दौर ऐसा ही चला रहा तो लाहुल घाटी का कुल्लू से संपर्क लंबे समय के लिये दुनिया से कट जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात से लेकर बुधवार दोपहर बाद तक रोहतांग दर्रे में सात इंच व कोकसर गांव में तीन इंच बर्फ जमा हो गई है। इसके अलावा धुंधी जोत, मनालसू जोत, मकरवेद, हनुमान टिब्बा, इंद्रकिला व हामटा जोत में भी बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। उदयपुर में चार इंच बर्फ जमा हो चुकी है जबकि केलंग में अभी बर्फ की सफेद चादर बिछी है।
कोकसर बचाव दल के प्रभारी लुद्दर चंद ने बताया कि मंगलवार शाम कोकसर में बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया। दर्रे में बर्फबारी को देखते हुए वाहनों को कोकसर से आगे नहीं भेजा जाएगा। बहरहाल, बर्फबारी से दर्रे में वाहनों की आवाजाही पर रोक लग गई है। बर्फबारी से लाहुल व कुल्लू घाटी के किसान व बागवान खुश हैं। जबकि मनाली में विंटर कार्निवाल देखने आये देश भर के सैलानी भी बर्फ व बारिश होने से काफी प्रसन्न हैं और वह बुधवार को दिन भर बारिश व बर्फबारी में मस्ती करते नजर आये।

[@ Exclusive:10 साल से बेडिय़ों में जकड़ी है झुंझुनूं की जीवणी]

यह भी पढ़े

Web Title-Vehicular traffic was blocked by snowfall at Rohtang Pass
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: vehicular, traffic, blocked, snowfall, rohtang, kullu news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kullu news, kullu news in hindi, real time kullu city news, real time news, kullu news khas khabar, kullu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved