गुरदासपुर। नोटबंदी की मार झेल रही जनता को केंद्र सरकार ने एक ओर झटका दे दिया है सरकार के परिवहन विभाग के मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन करते हुए वाहनों की रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस संबंधी फीसों में कई गुणा बढ़ोतरी कर दी है। सरकार के द्वारा की गई फीस वृद्वि से लोग भी काफी परेशान दिखाई दिए।
[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज] [ एक ऐसा मंदिर जिसमें शिला रूपी स्वयंशम्भू का आकार बढ़ रहा है ] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
केंद्र सरकार के परिवहन विभाग के मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन करने के बाद लोन लेकर नए वाहन खरीदने वाले जब उपभोक्ता हाईपोथीकेशन ( एच पीए ) चढ़वाने या फिर खरीदे गए वाहन से एच पी ए केंसिल करवाने के लिए परिवहन विभाग जायेगा तो उसे 15 गुणा ज्यादा फीस यानी 100 रूपये की जगह 1500 रूपये का भुगतान करना पड़ेगा। स्कूटर , मोटरसाइकल की 500 रूपये व ट्रक की फीस में तकरीबन 30 गुणा अधिक बढ़ोतरी करते हुए 3000 रुपए कर दी गई है। ट्रक की रजिस्ट्रेशन जो पहले 600 रूपये थी अब बढ़ा कर 1500 रूपये कर दी गयी है।
इसी तरह परिवहन विभाग से जुड़े कई कामो की फीसों में कई गुणा बढ़ोतरी कर दी गई है, चाहे वह नए ड्राइविंग लाइसेंस को बनवाने की फीस हो या लाइसेंस को रीन्यू करवाने की फीस हो ,जिला गुरदासपुर के जिला परिवाहन अधिकारी रोहित गुप्ता ने बताया के केंद्र सरकार ने मोटर वहीकल एक्ट में संशोधन करते हुए फीसों को बढ़ाया है बढ़ी हुई फीसों सबंधी नोटिफिकेशन 12 फरवरी को जारी हुआ था और उसे लागु कर दिया गया है इसमें अलग अलग केटागरी के काम आते है।
वहीं इन बड़ी फीसों को लेकर आम जनता और इस काम से जुड़े लोगो का कहना है के परिवाहन विभाग के कामो की फीस बढ़ने से बोझ तो आम जनता पर ही पड़ेगा जो काम पहले कम पैसो से हो जाते थे अब उन्ही कामो के ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे केंद्र सरकार को आम जनता के बारे में भी सोचना चाहिए और अगर फीस बढ़ा दी है तो सरकार दुआरा लोगो को जल्द काम करवाने की सहूलतें भी दी जाये काम करवाने के लिए पहले भी लाइनों में खड़े होना पड़ता था और आज भी लाइनों में कई कई घण्टे खड़े रहना पड़ता है।
इजरायली रक्षा मंत्री ने खामेनेई को युद्ध अपराधों पर सद्दाम जैसा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी
पाकिस्तान : बलूचिस्तान के हालात पर मानवाधिकार संस्था चिंतित, नागरिकों पर हमले को लेकर सरकार से पूछा सवाल
ईरान ने तेल अवीव में इजरायली खुफिया ठिकानों पर हमला किया
Daily Horoscope