• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आसमान छू रहे सब्जियों के भाव, गृहणियों की रसोई का बजट बिगड़ने लगा

Vegetable prices are skyrocketing, housewives kitchen budget is deteriorating - News in Hindi

पलवल। सब्जियों के भाव लगातार आसमान छू रहे हैं। एक बार फिर से बढ़े सब्जियों के भाव ने लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। वही दुकानदार की माने तो गर्मियों के सीजन में सब्जियों के दाम बढ़ना आम बात है। इस भीषण गर्मी में लगातार बढ़ते सब्जियों के दामों ने लोगों के पसीने छुटा रखे हैं। हालांकि कुछ सब्जियों के भावो में गिरावट आई है। लेकिन टमाटर के भाव लगातार आसमान छू रहे हैं। एक सप्ताह पहले जो टमाटर ₹80 किलो बिक रहा था, वह अब ₹120 किलो हो गया है। लोगों की मानें तो लगातार आसमान छू रहे सब्जियों के भावों ने उनके घरों की रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। सब्जियों के भाव बढ़ने से पहले वह जो सब्जी 1 किलो खरीदते थे। अब मजबूरन उन्हें आधा किलो या 250 ग्राम ही खरीदनी पड़ रही है। वही दुकानदार राजू की माने तो गर्मियों के सीजन में सब्जियों के दामो में बढ़ोतरी होना आम बात है।
सब्जियों के दाम से बढ़ने से अब ग्राहक कम सब्जियां खरीद रहे है। पहले ग्राहक जो सब्जी एक किलो खरीदता था। वह अब उसी सब्जी को आधा किलो या 250 ग्राम ही खरीद रहा है। कुछ सब्जियों के भावों में गिरावट भी आई है। लेकिन टमाटर और गोभी के भावों में बढ़ोतरी हुई है।
एक सप्ताह पहले गोभी और टमाटर ₹80 किलो बिक रहा था, जो कि अब ₹120 किलो बिक रहा है। वही आलू और शिमला मिर्च के दामो में भी बढ़ोतरी हुई है। पहले शिमला मिर्च ₹60 किलो बिक रही थी अब ₹120 किलो बिक रही है और आलू पहले ₹25 किलो बिक रहा था। जो कि अब ₹35 किलो बिक रहा है।
सब्जियों के दाम :-
टमाटर : 120 रुपए एक सप्ताह पहले 80 रुपये किलो, प्याज 50 रुपए पहले 60 रुपए किलो, गोभी 120 रुपए, पहले 80 रुपए किलो, घीया 40 रुपए, 60 रुपए किलो, तोरी 30 रुपए. पहले 60 रुपए किलो, नीबू 30 रुपए, पहले 60 रुपए के 250 ग्राम, भिंडी 50 रुपए, पहले 60 रुपए किलो, आलू 30 रुपए, पहले 25 रुपए किलो, मटर 160 रुपए, पहले 200 रुपए किलो, करेला 40 रुपए, पहले 60 रुपए किलो, शिमला मिर्च 120 रुपए, पहले 60 रुपए किलो, मिर्च 20 रुपए, पहले 30 रुपए की 250 ग्राम, खीरा 40 रुपए, पहले 50 रुपए किलो, अरवी 60 रुपए, पहले 80 रुपए किलो, पेठा 30 रुपए. एक सप्ताह पहले 40 रुपए किलो बिक रहे थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Vegetable prices are skyrocketing, housewives kitchen budget is deteriorating
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: palwal, vegetable prices, skyrocketing, kitchen, budget, spoiled, increased prices, shopkeeper, summer season, common price increase, \r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved